मधुबनी : आस्था का पर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. इससे पूर्व गुरुवार को माछ – मरूआ त्याग किया गया. प्राय: हर घर में प्याज लहसुन, मसूर सहित ऐसे पदार्थ के सेवन को परित्याग किया गया जो पूजा में वैध नहीं है. अरबा अरबाईन खाया. दिन भर महिलाएं पर्व के लिए गेहूं को धो, साफ करने में व्यस्त रही.
बाजारों में कपड़े की दुकान पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. केला की दुकानें सज गयी है. बाजार में हर ओर नारियल, केला, सेब, दउरी, कोनियां की दुकानें ही नजर आ रही है. व्यापारियों ने पर्व को देखते हुए कई प्रकार के केला को स्टॉक करना शुरू कर दिया है. सब्जी बाजार से बैंगन, मूली, कद्दू की अब कम बिक्री हो रही है. वहीं गोभी, परवल की बिक्री बढ गयी है. चार दिनों तक चलने वाले आस्था के पर्व छठ का खरना शनिवार को होगा एवं रविवार को लोग अस्ता चलगामी सूर्य एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा.