मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी भोजपरौल गांव में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले पीड़ित महिला के बेटे के बयान पर बटोही साह समेत तीन अन्य लोगों पर नगर थाना के एस आई ए के सिंह के समक्ष फर्द बयान देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाना के एसआई एके सिंह को सदर अस्पताल में उपचार के दौरान दिया. अपने फर्द बयान में उन्होंने कहा है कि दीपावली के दिन शाम गांव के बटोही साह, संतोष, अशोक व लक्ष्मीनियां देवी उनके घर आये. आरोपितों ने उनकी मां को डायन कह कर गाली ग्लौज देना शुरू की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनकी मां के साथ पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा. घटना में घायल युवक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. एसआई ए के सिंह ने बताया है कि फर्द बयान को बिस्फी थाना भेजा जायेगा. जहां से पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.