22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक हर्षोल्लास से मनी दीपावली

पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ की मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा, अपने-अपने घरों में लोगों ने झालर व दीये जलाये मधुबनी : दीपावली का पर्व मुख्यालय सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास, आस्था व शांति के साथ मनाया गया. एक – दो हादसों के अलावे कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं […]

पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ की मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा, अपने-अपने घरों में लोगों ने झालर व दीये जलाये

मधुबनी : दीपावली का पर्व मुख्यालय सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास, आस्था व शांति के साथ मनाया गया. एक – दो हादसों के अलावे कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोगों ने रविवार को मां लक्ष्मी – गणेश की पूजा अर्चना आस्था श्रद्धा के साथ किया. व्यवसायियों ने इस दिन से नये बही खाता की शुरुआत की. पर्व को लेकर रविवार को बाजार में दिन भर लोगों की भारी भीड़ रही. लोग घंटो बाजार में बेहार होते रहे. फूल, प्रसाद, कपड़ा, पटाखा, बिजली के सामान, पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी में व्यस्त रहे.
फूल-माला की जम कर हुई खरीदारी
दीपावली को लेकर बाजार में फूल कारोबारी ने जमकर कारोबार किया. सुबह से ही फूल दुकान पर खरीदारों की भीड़ रही. 25 रुपये से लेकर 30 रुपये तक एक माला बिका. लोगों की भीड़ फूल दुकान पर लगी रही. मेला को देखते हुए गिलेशन बाजार में एक दर्जन से अधिक फूल की दुकानें खुल गयी थीं. जहां पर ग्राहक फूल की खरीदारी की. अधिकांश फूल अन्य राज्यों से मंगाये गये थे. फूल व सजावट की खरीदारी कर लोगों ने दुकान व अपने घरों को सजाया.
मिठाई दुकान पर उमड़ी लोगाें की भीड़
रविवार को पूजा को लेकर मिठाई दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. हर दुकान पर ग्राहक प्रसाद के लिए मिठाई की खरीदारी करते देखे गये. कई जगहों पर फुटपाथ पर भी मिठाई की दुकान सज गयी थी. बाजार में मां लक्ष्मी व गणेश को भोग लगाने के लिए धान के लावा व बताशे की भी दुकान लगी थी. जिसकी व्यापक तौर पर खरीदारी लोगों ने किया. वहीं पान मखान, सेब केला की भी जमकर बिक्री हुई
घरों में बनायी रंगोली
पूजा के दिन लोगों ने अपने अपने घरों व दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया. दीप , ढिबरी, बिजली के झालर से लोगों के घर जगमग जगमग कर रहा था. महिलाओं ने घरों में रंगोली बना कर उसमें दीप जलाया. शाम की पावन बेला में मां लक्ष्मी गणेश की भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना व आरती किया गया. लोगों ने एक दूसरे के घर पर जाकर मिठाइयां खायी.
पटाखे की कम हुई बिक्री
इस साल दीपावली में अन्य सालों की अपेक्षा कम पटाखे की बिक्री हुई. अधिकांश लोगों ने पटाखे छोड़ने से परहेज किया.
वहीं दीपावली के दिन अन्य साल की अपेक्षा पटाखे की आवाज कम ही सुनी गयी. बच्चों ने ही अनार, चकरी, व कुछ पटाखे छोड़े. प्रशासन व संगठनों द्वारा चायनिज सामन के उपयोग का विरोध करने का व्यापक असर दिखा. हालांकि घरों को सजाने के लिये अंतिम समय में बिजली के कुछ सामान की खरीदारी की.
सब्जी के भाव में उछाल
दीपावली के अवसर पर सब्जी बाजार में उछाल रही. हर सब्जी के कीमत में बढोतरी देखी गयी. गोभी, कद्दू, कदीमा, बैगन, टमाटर, शिमला मीर्च, धनियां पत्ता, खमहरूआ, ओल सहित हर सब्जी के कीमत में उछाल रहा. इसके बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. शाम में लोगों के घरों में कई प्रकार के व्यंजन बने.
लोगों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां
मां लक्ष्मी की पूजा करतीं महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें