19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व की नेता थीं इंदिरा

मधुबनी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि एवं प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की141 वीं जयंती समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा की अध्यक्षता में ललित भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर […]

मधुबनी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि एवं प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की141 वीं जयंती समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा की अध्यक्षता में ललित भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा जी न सिर्फ देश की बल्कि विश्व की नेता थी.

उनके शासन काल में 1971 में बंगला देश के आजाद कराने में महत्व भूमिका निभायी थी.उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक गवां दी. बैंकों का राष्ट्रीय करण, प्रीवीपर्स की समाप्ति, पोखरण परमाणु परीक्षण, हरित क्रांति जैसे कई महत्वपूर्ण सौगात देश को दी. प्रो. झा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष थे.
उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके प्रति सही श्रद्धाजंलि होगी.समारोह को ज्योति रमण झा. प्रो. अनील नाथ झा. महें नारायण झा, प्रफुलल् चंद्र , कृष्ण कुमार झा मालिक, डाॅ. योगेंद्र मिश्र, प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान, अनिल चंद्र झा, विनय कुमार साथ अजय कुमारर अजित सहित अन्य ने संबोधित किया.
वहीं दूसरी तरफ खजौली: स्थानीय हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय के सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया एवं उनके कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इंदिरा गांधी ने जिस साहस और दिलेरी के साथ देश को चलाया वह काबिले तारीफ है.
अपने कार्यकाल में उन्होंने शत्रु देशों को हर मोर्चे पर परास्त कर अपनी बुद्धिमता का परचम लहराया. इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, सुकदेव कैवार, सुशील झा, सुबा संजीव कृष्णन, मनोज झा, मुखिया जय प्रकाश मंडल, मो़ छेदी, मो़ तनवीर, राजेंद्र सहनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
याद किये गये सरदार पटेल व इंदिरा
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य.
सैनिक परिवारों के बीच मनायी दीपावली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें