मधुबनी : अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रथम दिन बुधवार को मुख्यालय सहित जिले के 2959 प्रारंभिक विद्यालयों में करीब साढ़े छह लाख छात्रों ने मौखिक एवं लिखित परीक्षा दिया. वर्ग एक के छात्रों का मौखिक परीक्षा वीक्षक द्वारा लिया गया. जबकि, वर्ग 2 से 8 तक के छात्रों ने प्रथम पाली में भाषा एवं द्वितीय पाली में गणित विषय का लिखित परीक्षा दिया.
Advertisement
70 प्रतिशत छात्र शामिल
मधुबनी : अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रथम दिन बुधवार को मुख्यालय सहित जिले के 2959 प्रारंभिक विद्यालयों में करीब साढ़े छह लाख छात्रों ने मौखिक एवं लिखित परीक्षा दिया. वर्ग एक के छात्रों का मौखिक परीक्षा वीक्षक द्वारा लिया गया. जबकि, वर्ग 2 से 8 तक के छात्रों ने प्रथम पाली में भाषा एवं द्वितीय पाली […]
इस अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिले के 9 लाख, 73 हजार 131 छात्रों का प्रश्नोत्तर सीट संबंधित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, विभिन्न कारणों से करीब 30 प्रतिशत छात्र इस अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में शामिल नहीं हो सके है. ऐसा मूल्यांकन के क्रम में विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान हमारे प्रतिनिधियों को सूचना मिली है.
कई वर्ष बाद पहली बार आयोजित इस मूल्यांकन कार्य को पटरी पर लौटाने में विभाग को कई ठोस कदम उठाने होंगे. तभी यह शतप्रतिशत सफल हो पायेगा.
2959 प्रारंभिक विद्यालयों में हुई मूल्यांकन परीक्षा
प्रथम पाली में भाषा व द्वितीय में गणित विषय की हुई परीक्षा
30 प्रतिशत छात्र परीक्षा में नहीं हो सके शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement