27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आदेश के एएनएम स्कूल में मेस संचालित!

मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित नर्स ट्रेनिंग स्कूल बिना निविदा निकाले ही मेस संचालन का आदेश एक व्यक्ति को दे दिया गया. इनके द्वारा खाने में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने की बात भी सामने आ रहा है. इस मामले को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सिविल सर्जन […]

मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित नर्स ट्रेनिंग स्कूल बिना निविदा निकाले ही मेस संचालन का आदेश एक व्यक्ति को दे दिया गया. इनके द्वारा खाने में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने की बात भी सामने आ रहा है. इस मामले को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा को नियमानुसार अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला:जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के महासचिव सूरज कुमार मिश्र ने जिला पदाधिकारी को एएनएन स्कूल में नियम की अनदेखी कर मेस संचालन की शिकायत करते हुए इसकी जांच करने की मांग की थी. इस मामले पर जिला पदाधिकारी के कड़े रूख को देखते हुए अस्पताल के डीएस ने अपनी जांच रिपोर्ट सीएस को दी है.
इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि अनदेखी कर मेस संचालन किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल स्थित नर्स ट्रेनिंग स्कूल में तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण व ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य के कथित तौर पर मिली भगत से बिना निविदा निकाले संजय साह नामक व्यक्ति को मेस संचालन का जिम्मा सौंप दिया गया. जिस कारण मेस संचालक के द्वारा ना सिर्फ छात्राओं को खराब खाना दिया जा रहा है.
बल्कि मेस संचालक के परिवार के द्वारा छात्राओं के साथ गलत व्यवहार भी किया जाता है. जानकारी के अनुसार मेस संचालक संजय साह को उसके गैर जिम्मेदाराना क्रियाकलाप के कारण पूर्व में इस कार्य से हटा दिया गया था.
जांच कर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. नियम के आधार पर एएनएम स्कूल में मेस संचालन का कार्य कराया जायेगा.
डीएम ने सीएस से मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें