मधेपुर : थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक सनकी पति ने अपनी 45 बर्षीय पत्नी की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी. बाद में शव को घर में छुपा दिया. घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलते ही मधेपुर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह खैरी गांव पहुंच मृतका सुमित्रा देवी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. पुलिस ने हत्यारे पति राजेंद्र सदाय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार राजेंद्र ने पुलिस के समक्ष पत्नी की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है.
Advertisement
पागल कह कर बुलाने पर पत्नी की हत्या
मधेपुर : थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक सनकी पति ने अपनी 45 बर्षीय पत्नी की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी. बाद में शव को घर में छुपा दिया. घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलते ही मधेपुर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह खैरी गांव पहुंच मृतका सुमित्रा देवी के शव को बरामद […]
आरोपित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हमेशा उसे पागल कह कर दुतकारती रहती थी. सोमवार को भी शाम में किसी बात पर पत्नी ने उसे पागल कह कर बुलाया था. इससे उसे गुस्सा आ गया व पत्नी की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी. उसने बताया कि पहले उसने पत्नी के गले में साड़ी लपेट दिया.
पागल कह कर…
इसके बाद गर्दन मरोड़ दिया. इससे भी वह नहीं मरी, तो उसका नाक व मुह दबा कर हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतका के पुत्र उमाशंकर सदाय के फर्द बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के पुत्र के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में झंझारपुर भेज दिया गया है.
मधेपुर के खैरी गांव में हुई घटना
आरोपित पति गिरफ्तार, हत्या की बात स्वीकारी
बेटे के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार आरोपित को भेजा गया जेल
पत्नी पर पागल कह कर अपमानित करने का लगाया आरोप
पुलिस हिरासत में आरोपित.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement