पंडौल : इमाम हुसैन और उनके अनुयायी की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है. यह कोई त्योहार नहीं बल्कि मातम का दिन है. इमाम हुसैन अल्लाह के रसूल मैसेंजर पैगंबर मोहम्मद के नाती थे. यह हिजरी संवत का प्रथम महीना है. मुहर्रम एक महीना है जिसमें मुस्लिम दस दिन तक इमाम हुसैन की याद में शोक मनाते हैं.
Advertisement
मुहर्रम के मौके पर हुआ ताजिया मिलान
पंडौल : इमाम हुसैन और उनके अनुयायी की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है. यह कोई त्योहार नहीं बल्कि मातम का दिन है. इमाम हुसैन अल्लाह के रसूल मैसेंजर पैगंबर मोहम्मद के नाती थे. यह हिजरी संवत का प्रथम महीना है. मुहर्रम एक महीना है जिसमें मुस्लिम दस दिन तक इमाम हुसैन की […]
मुहर्रम को ले कर सकरी शिबोतर टोला, मोकरमपुर, धनकी, भवानीपुर विक्रमपुर ,नया टोला समेत दो दर्जन स्थानों पर ताजिया बनाया गया . इस मौके पर ताजिया के साथ आये हजारो खिलारियों ने अपने अपने हथियारों से अपने हुनर दिखाये. जबकि ताजिया मिलान करने वालो में दहौड़ा, सागरपुर, चंदा टोला, मोहनबढ़ीयाम और फकरन टोला विशेष रहे.
हथियारों व लाठी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दहौड़ा के अखारों का रहा जिसकी तारीफ में दर्शकों से खूब तालिया बजायी. ज्ञात हो कि बनाये गए ताजिया का विसर्जन मोहम्मदपुर जरहटिया के बड़े तालाब में किया जाता है . जिस में एक सौ से अधिक गांवो के अखाड़ों से ताजिया पहुंची है . ताजिया विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बल लगाये गए है.
खुटौना: प्रखंड के बाधा कुसमार पंचायत के ऐतिहासिक प्रयागपुर रण में बुधवार को मुहर्रम के दिन यौमेआसुरा के अवसर पर मैदान-ए करबला के शहीदों-इमाम हुसैन एवं उनके परिजनों की शहादत का याद में ताजियों का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर कुसमार, बाधा शेख टोली, बैरबोना, प्रयागपुर, नयाटोला ,
सहोरवा तथा एकडारा आदि गांवों से आए दर्जनभर से अधिक ताजियों का वहां कि परम्परा के अनुसार मिलान कराया गया तथा लाठी और तलवारवाजी के करतब दिखाए गए. खुटौना पुलिस के पुख्ता बन्दोबस्त के बीच समाजसेवी मो. हीरा, जियाउल रहमानी, फारूक दिलकश, सरपंच मो. मोती अमीन, राम यादव, महेन्द्र राम, नवलकिशोर, मेराज आलम, अलीहसन, अब्दुल वजूद तथा गुलाब यादव आदि के
सक्रिय सहयोग से भारी भीड़ के साथ रण के मैदान में ताजिया मेला संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement