पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव व लक्ष्मीपुर गांव के बीच एक आम के बगीचा में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला . फंदा उसी युवक के शर्ट का बना था. युवक की पहचान लुधियाना के रामअवतार के पुत्र रंजीत महतो के रुप में हुई है. मृतक की शादी सकरी थाना के ही शुभंकरपुर गांव में हुई थी. 20 दिन पहले वह ससुराल आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया. रविवार सुबह जब कुछ महिला शौच के लिए आम के बगीचे में गई तो एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष एस के गुप्ता सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मृतक के जेब से सुसाइड नोट , आधार कार्ड व मोबाइल मिला . युवक के जेब से मिले आधार कार्ड पहचान पत्र से युवक की पहचान हो पायी. उसकी पहचान लुधियाना निवासी रामअवतार के पुत्र रंजीत महतो के रूप में हुई है.