19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में गिरी बस, बाल-बाल बचे यात्री

झंझारपुर/लखनौर : बसैठ बस हादसे के अभी एक माह भी नहीं बीता कि शनिवार को उसी तरह का हादसा होते-होते बच गया. गनीमत थी कि एक बिजली का खंभा बीच में आ गया. नहीं तो बसैठ की तरह ही पूरी बस तालाब में समा जाती. दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस लखनौर थाना क्षेत्र के […]

झंझारपुर/लखनौर : बसैठ बस हादसे के अभी एक माह भी नहीं बीता कि शनिवार को उसी तरह का हादसा होते-होते बच गया. गनीमत थी कि एक बिजली का खंभा बीच में आ गया. नहीं तो बसैठ की तरह ही पूरी बस तालाब में समा जाती. दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस लखनौर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में सड़क किनारे एक तालाब में लुढ़क गयी. सड़क किनारे स्थित पोखरे में बस का पिछला हिस्सा फंस गया. संयोग ही था कि आधे

तालाब में गिरी
पोखरे में गयी बस एक पोल के कारण अटक गयी.
जानकारी के अनुसार, यात्री बस दरभंगा से मधेपुर जा रही थी. बस झंझारपुर बस स्टैंड से खुली थी. महज दो किमी की दूरी पर स्थित बलभद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास मधेपुर से दरभंगा जा रही जय भोले नाथ बस को साइड देने के दौरान सड़क के किनारे तालाब में पिछला पहिया चला गया. इससे बस का आधा हिस्सा धीरे-धीरे तालाब में गिर गया.
यात्रियों की िनकल गयी चीख
जैसे ही बस तालाब की ओर जाने लगी, यात्रियों की चीख निकल गयी. सभी यात्री बस से बाहर निकल गये. घटना बेनीपट्टी के दिल दहलानेवाले बस हादसे की याद दिला गयी. हादसे के समय बस में 25 यात्री सवार थे. संयोग से बस तालाब में गड़े पोल में अटक गयी. इसके कारण दरभंगा से मधेपुर जा रही शिवगंगा बस में सवार करीब 20 यात्रियों को हल्की चोटें आयीं. इसके बाद यात्री दूसरी बस में सवार होक अपने घर की ओर निकल गये.
बेनीपट्टी की घटना के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
जिस जगह हादसा हुआ, वहां प्राथमिक विद्यालय में 170 छात्र पढ़ते हैं. दुर्गा पूजा की छुटी रहने के कारण विद्यालय बंद था. इससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया. तालाब के बगल में दुकान कर रहे सुहदेव पाल ने बताया कि बेनीपट्टी की दुर्घटना के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है. इस तालाब में भी सुरक्षा दीवार नहीं है. इधर, समाजसेवी कुंवर जी झा ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण घटना हो सकती थी. प्रशासन को चाहिए कि जल्द तालाब के किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण कराये. इधर, एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि रिटर्निंग वाल के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा चुका है.
खंभे से टकराने से बचा बसैठ जैसा हादसा
दरभंगा से मधेपुर जा रही बस तालाब में लुढ़की
बीच में बिजली के खंभे में अटकी बस
दुर्घटना के समय बस में 25 यात्री थे सवार
बसैठ हादसे के बाद एक भी तालाब में नहीं बनी रैलिंग
परिचयः तालाब में बस का आधा हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें