मधुबनी : जिले कुपोषण की समस्या को दूर करने की दिशा में विभाग ने कवायद शुरू कर दी है़ अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषणयुक्त मक्का की आपूर्ति की जायेगी जिसे बच्चों को खिलाया जायेगा़ दरअसल जिले में न्यूट्रीफॉर्म योजना के संचालन की स्वीकृति मिल गयी है़.
इस योजना के तहत जिले में व्यापक पैमाने पर मक्का की खेती की जायेगी़ इसके लिये किसानों को अनुदान भी दिया जायेगा़ उत्पाद को आंगनबाड़ी केंद्रों में ही आपूर्ति की जायेगी़, ताकि बच्चों में हो रहे कुपोषण को रोका जा सके.
कलस्टर में होगी खेती
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिले में कलस्टर में मक्का की खेती के लिये पायलट योजना शुरू होने वाली है़ इसके तहत कलस्टर में खेती की जायेगी़ इसके लिये विभाग को स्वीकृति एवं आवश्यक आवंटन भी प्राप्त हो चुका है़ कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस पायलट योजना के तहत 280 कलस्टर में मक्का की खेती की जायेगी़ इसके तहत प्रति कलस्टर 10 हेक्टेयर में प्रत्यक्षण किया जाना है़
मिलेगा अनुदान
विभागीय कार्यादेश के अनुसार किसानों को मक्का खेती के लिये प्रति प्रत्यक्षण 1 हेक्टेयर पांच हजार रुपये का सामग्री दिया जायेगा़ इसके तहत किसानों को खेती करने के लिये 20 किलोग्राम उन्नत प्रभेद का मक्का, 100 रुपये का बीजोपचार की सामग्री, 1100 रुपये का वर्मी कंपोस्ट एवं बोरोन, सात सौ रुपये का पीडी हर्वी साइट व पांच सौ रुपये का प्रचार प्रसार की सामग्री दी जायेगी.
एसएसजी को मिला दायित्व
न्यूट्रीफॉर्म पायलट योजना को धरातल पर उतारने के लिये इस बार एसएचजी को मिशन का दायित्व दिया गया है़ विभागीय निर्देश के अनुसार खेती के लिये एसएचजी एवं आत्मा किसान समूह को प्राथमिकता दी गयी है़ सामान्य किसान अपने स्तर से इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंग़े एसएचजी अपने ग्रुप के माध्यम से मक्का की खेती करेगी़ कृषि विभाग एसएचजी को ही कीट तथा उपादान मुहैया करायेगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी मक्के की आपूर्ति
उत्पाद के बाद मक्का उत्पाद आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति की जायेगी़ इसके लिये जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, एसएफसी प्रबंध निदेशक, सहकारिता पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी को योजना की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने बताया है कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही न्यूट्रीफॉर्म योजना के तहत मक्का की खेती शुरू कर दी जायेगी.