35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा

मधुबनी : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना आस्था, श्रद्धा व भक्ति भाव से किया गया. श्रद्धालु मां के पूजा अर्चना में लीन हो गये है. सुबह से दिन भर मां दुर्गा की स्तुति, पाठ व आरती से माहौल भक्तिमय बना है. शाम में महिलाओं द्वारा मां दुर्गा […]

मधुबनी : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना आस्था, श्रद्धा व भक्ति भाव से किया गया. श्रद्धालु मां के पूजा अर्चना में लीन हो गये है. सुबह से दिन भर मां दुर्गा की स्तुति, पाठ व आरती से माहौल भक्तिमय बना है. शाम में महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के दरबार में सांझ दिखाने के लिये भीड़ उमड़ी रहती है. मां के गीत के बीच महिलाएं दीप, अगरबत्ती, धूप से मां को सांझ दिखाती हैं . वहीं रात में मां के आरती में हर मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आकर आरती करते हैं. इस दौरान मां के जयकारा के बीच घड़ी घंटा की मधुर आवाज व शंख की आवाज से हर विघ्न दूर हो जाता है. कई जगहों पर जयंती के दिन से ही मां के दर्शन के लिए पट को खोल दिया गया है.

दर्शन को खुला मां का दरबार परंपरा एवं पूजा समिति के निर्णय अनुसार मां के पहली पूजा के साथ ही जिले के कई जगहों पर मां का दरबार खुल गया है. मुख्यालय से सटे सतघारा गांव में मां के दरबार को खोल दिया गया है. मां के दर्शन को पहले ही दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दिन भर मां के दरबार में पूजा अर्चना हो रही है. मंदिर के संस्थापक धनेश्वर महतो ने बताया है कि सतघारा में पिछले सतरह साल से इसी प्रकार पहले ही दिन से मां के दर्शन को पट खोल दिया जाता है. इसी प्रकार बलहा में भी मां के दरबार को दर्शन के लिए खोल दिया गया है.
समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया है कि पूजा के सौ साल पूरा हो रहे हैं. हर साल पहले ही दिन से मां की दर्शन श्रद्धालुओं को होती है.
वैदिक घ्वनि से गूंज रहा घर आंगन
मां के कलश स्थापना के साथ ही गांव घरों से मां के स्तुति के लिये वैदिक मंत्रोच्चार किया जा रहा है. घर में भी लोग पूजा कलश स्थापना कर मां की पूजा कर रहे हैं. दुर्गा स्तुति, दुर्गा गीत, वंदना, श्लोक की पवित्र ध्वनि गूंज रही है. सप्तशती पुस्तक का पाठ श्रद्धा के साथ किया जा रहा है. वही विभिन्न पूजा पंडालों में पंडितों के द्वारा विधि विधान से मां की पूजा अर्चना की जा रही है.
कई जगहों पर दर्शन को खुल गया मां का दरबार
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रद्धापूर्वक हो रही मां की पूजा-अर्चना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें