नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते डीएम गिरिवर दयाल सिंह
Advertisement
समस्याओं के समाधान को एकजुट हों कर्मचारी
नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते डीएम गिरिवर दयाल सिंह मधुबनी : अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रथम तल जो पंचायत सेवक संघ के द्वारा निर्मित किया गया है का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गुरुवार को किया. इस मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी समस्या के निदान […]
मधुबनी : अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रथम तल जो पंचायत सेवक संघ के द्वारा निर्मित किया गया है का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गुरुवार को किया. इस मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी समस्या के निदान के लिए संगठित होना आवश्यक है. इस मौके पर एसपी दीपक वरनवाल ने भी नए भवन की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना दी.
मुख्य अतिथि के रूप में आखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के सहायक महामंत्री मंजूल कुमार दास ने केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्मचारी एक जूट रहें व आंदोलन के लिए तैयार रहें. सभा को राज किशोर राय, लक्ष्मीकांत झा, मुरारी प्रसाद, राजकुमार झा, गणपति झा, श्याम सुंदर पासवान, रमण कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, दुखी राम, नारायण झा, आनंद मोहन चौधरी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मोहन चौधरी व संचालन राम सुंदर मंडल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement