मधुबनी/पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के दक्षिणवारी टोला में मंगलवार को हुई डाकजनी की घटना से लोग दहशत में हैं. जुलाई माह में भी चोरों ने इस घर के साथ एक और घर को निशाना बनाया था. उसी घर में मंगलवार की रात अपराधियों ने लूटपाट की. घटना के बाद से ही चिकित्सक डाॅ सतीश नारायण झा के घर लोगों का तांता लगा हुआ है. चिकित्सक स्वयं सकते में हैं. चिकित्सक के पड़ोसी व चचेरे भाई राधा कृष्ण झा ने बताया कि वे भी आवाज सुनकर अपने घर से बाहर निकले थे.
घर के बाहर सड़क पर कुछ लोगों को उन्होंने देखा. उन्होंने विरोध किया तो उन्हें अपराधी घर के अंदर जाने को कहा . ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस समय पर आती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे. ये लोग थानाध्यक्ष पर फोन रीसिव नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. सुबह जब डीएसपी को सूचना दी गई तो पुलिस हरकत में आयी. इधर सकरी थानाध्यक्ष एस के गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली . मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये.
घटना स्थल पर पहुंच सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने घटना की हर पहलू की जांच की. वहीं गृहस्वामी व अन्य ग्रामीणों से वारदात व अपराधियों के संबंध में पूछताछ की. अपराधी जिस रास्ते से भागे थे उसका भी उन्होंने मुआयना किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराधी की धर पकड़ के लिए कई दिशा निर्देश दिये.