31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर पघारी में डायरिया से दो बच्चियों की गयी जान

दो दिन पूर्व गयी मेडिकल टीम को नहीं मिला था एक भी मरीज बिरौल : प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पघारी पंचायत में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इससे दर्जनों लोग आक्रांत हो गये हैं. मंगलवार को डायरिया से आक्रांत सीएचसी में इलाज कराने जा रहे सकुर नद्दाफ की चार वर्षीया पुत्री शबनम खातून एवं […]

दो दिन पूर्व गयी मेडिकल टीम को नहीं मिला था एक भी मरीज

बिरौल : प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पघारी पंचायत में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इससे दर्जनों लोग आक्रांत हो गये हैं. मंगलवार को डायरिया से आक्रांत सीएचसी में इलाज कराने जा रहे सकुर नद्दाफ की चार वर्षीया पुत्री शबनम खातून एवं मेहदी नद्दाफ की तीन वर्षीया नतनी मुन्नी की मौत रास्ते में हो गयी. इससे चार दिन पूर्व निजाम नद्दाफ की तीन वर्षीया पुत्री की मौत इसी वजह से हो गयी थी.
इस तरह यहां डायरिया से मरनेवालों की संख्या तीन हो गयी है. मालूम हो कि उक्त गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है. इससे कई परिवार प्रभावित हैं. लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम नहीं भेजे जाने पर इससे आक्रांत परिवार निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी द्विवेदी ने बताया कि दो दिन पूर्व मेडिकल टीम भेजी गयी थी, परंतु एक भी मरीज डायरिया का नहीं मिला. वैसे पुनः मेडिकल टीम भेजी जा रही है.
िबरौल >> वेतन से वंचित शिक्षकों ने जताया रोष
तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण टीईटी और एसटीइटी के शिक्षक ने बीआरसी मुख्यालय परिसर में बैठक की. इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार इन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जहां एक तरफ शिक्षा मंत्री ने एक सप्ताह के अंदर वेतन जारी करने का आदेश दिया है, वहीं इनके अधिकारी मंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. बैठक में राशिद अनवर, प्रमोद कुमार मंडल, संतोष कुमार झा, निर्मल पंडित आदि मौजूद थे.
बेनीपुर >> मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना
नवादा पंचायत के मुखिया अनन्त कुमार झा की माता आनंदी देवी के निधन पर मंगलवार को बेलोन के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पर बेनीपुर जनधिकार मंच के संरक्षण डा. रमण कुमार झा की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. इस दौरान लोगों ने मृतात्मा की शांति की कामना की. इस दौरान मंच के अनिल कुमार झा, प्रेम झा, सजीम खां, नूनू झा, देवेन्द्र कुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें