28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतुनगर में एक दर्जन बच्चे बीमार

परेशानी. दो महीने से जमा है पानी महामारी की आशंका प्रशासन मौन बीमार बच्चे को लेकर जाता अभिभावक . नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं मुहल्लेवासी मधुबनी : संतुनगर मुहल्ले में महामारी फैलने की आशंका बढ़ने जा रही है. बीमारी ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. करीब दर्जन भर बच्चे बीमार हैं. तो कई […]

परेशानी. दो महीने से जमा है पानी

महामारी की आशंका प्रशासन मौन
बीमार बच्चे को लेकर जाता अभिभावक .
नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं मुहल्लेवासी
मधुबनी : संतुनगर मुहल्ले में महामारी फैलने की आशंका बढ़ने जा रही है. बीमारी ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. करीब दर्जन भर बच्चे बीमार हैं. तो कई लोगों को चर्मरोग की बीमारी लग गयी है.
किसी को सर्दी खांसी है तो किसी को तेज बुखार. मोहल्ले के मोहिउद्दीन बताते हैं कि उनके दो पोते मो. सुल्तान, मो. मिठ्ठू व एक पोती रोजी खातुन विगत करीब 10 दिनों से बुखार से ग्रस्त है. हर दिन दवा दी जा रही है. बुखार कुछ देर के लिये कम हो जाता है, लेकिन दवा का असर समाप्त होते ही बुखार फिर से चढ जाती है. डॉक्टर से दिखाया है. पर कोई फायदा नहीं है. यहीं हाल छोटू के बेटे डाबर की है. करीब तीन साल का बच्चा है. हर दिन बुखार चढ़ जाता है. रोज डॉक्टर के पास लेकर जाना अब इसकी दिनचर्या में शामिल हो गया है. मोहल्ले के करीब एक दर्जन बच्चे इन दिनों बुखार व सर्दी से परेशान है.
मोहल्ले में घुटने भर पानी : संतुनगर में बीमारी के दिन व दिन फैलने का कारण इस मोहल्ले में जलजमाव है. विगत दो माह से इस मोहल्ले के हर सड़क पर घुटने भर पानी है. ऐसा कोई भी रास्ता नहीं बचा है जिसमें पानी नहीं हो, या फिर मुहल्ले के लोगों को बिना पानी में प्रवेश किये बिना ही घर पहुंच जाने का विकल्प हो. विगत दो माह से पानी है. निकासी की कोई पहल नहीं. करीब 150 परिवार इस परेशानी से जूझ रहे हैं. घर आंगन में पानी है.
नाला बना परेशानी का कारण
इस मुहल्ले से जल निकासी के लिये बनाया गया नाला ही मुहल्ले के लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. करीब तीन साल पहले मोहल्ले में नाला का निर्माण किया गया. नाला व सड़क लोगों के घरों से करीब तीन फीट उपर बना दिया गया . यह हाल मुहल्ले के चारों ओर बन गया है. किसी भी ओर से पानी निकासी की पहल नहीं है. मोहल्ले का पानी नाले के द्वारा निकलने की जगह पर नाले का पानी ही लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है.
मोहल्ले के मो. सुल्तान, मो. रेजाउद्दीन, छोटू, बेचन पासवान सहित मुहल्ले के अन्य लोगों ने इस परेशानी को लेकर अब आंदोलन का एलान कर दिया है. कहा है कि आने वाले एक दो दिन में यदि प्रशासन पानी निकासी की कोई पहल नहीं करती है तो मुख्य सड़क को जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. कहा कि ऐसी समस्या प्रशासन ने बना दी है कि अब तो घर छोड़कर ही जाना होगा.
जल्द होगी निकासी
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि मुहल्ले से जलनिकासी की गंभीर समस्या है. लोगों को इससे परेशानी हो रही है. जल्द ही जल निकासी की पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें