बेनीपट्टी थाना परिसर में लगी परिजनों की भीड़.
Advertisement
दुर्घटनाग्रस्त बस से बरामद सामान की बन रही सूची
बेनीपट्टी थाना परिसर में लगी परिजनों की भीड़. बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बसैठ में सोमवार को हुए दुर्घटनाग्रस्त बस से बुधवार को मृतकों के कई सामान बरामद हुआ है़ बरामद किये गये सामान की पहचान के लिए बड़ी संख्या में थाना परिसर में परिजनों की भीड़ जमा हो गयी़ सामान के सत्यापन के लिए […]
बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बसैठ में सोमवार को हुए दुर्घटनाग्रस्त बस से बुधवार को मृतकों के कई सामान बरामद हुआ है़ बरामद किये गये सामान की पहचान के लिए बड़ी संख्या में थाना परिसर में परिजनों की भीड़ जमा हो गयी़ सामान के सत्यापन के लिए अनि विश्वनाथ प्रसाद को तैनात किया गया था, जो बरामद हुए सभी सामान का सत्यापन कराकर सूचीबद्ध कर रहे थे़
मिली जानकारी के अनुसार बरामद सामानों में सीतामढ़ी जिला के औराई थाना क्षेत्र के मो़ मुबारक व मो़ फकरे आलम का वोटर आइडी कार्ड, दो दर्जन के करीब बिंदी, कपड़ा, साड़ी कुछ नकद राशि भी मिला है़. कुल मिलाकर नकद राशि दो रुपये का 42 सिक्का, 1 रुपये का 41 सिक्का, 5 रुपये का 21 सिक्का, 5 रुपये का 2 नोट, 10 रुपये का 17 सिक्का, 10 रुपये का 23 नोट, 20 रुपये का 1 नोट 100 रुपये का 3 नोट व कुछ आभूषण भी बरामद हुआ है़
इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि सभी बरामद सामान का सत्यापन कर उसकी सूची बनायी जा रही है़ सूची के उपरांत वरीय अधिकारी के निर्देश के मिलने पर संबंधित मृतकों के परिजनों को सौंप दिया जायेगा़
सत्यापन के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement