मधुबनी : स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल के नवम एवं दशम वर्ग में मंगलवार को क्लास के बच्चों के बीच अंतर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दोनों वर्ग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के विपक्ष में सुनिधि मिश्रा एवं पक्ष में कुमार पुष्पेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
Advertisement
आइपीएस में वाद-विवाद प्रतियोगिता
मधुबनी : स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल के नवम एवं दशम वर्ग में मंगलवार को क्लास के बच्चों के बीच अंतर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दोनों वर्ग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के विपक्ष में सुनिधि मिश्रा एवं पक्ष में कुमार पुष्पेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे […]
दूसरे स्थान पर वैभव कुमार झा एवं वैदही रहे. जबकि तीसरे स्थान पर मीमांशा व राहुल. इसी तरह वर्ग दशम में आयुषी एवं आस्था सिंह प्रथम, कुमार श्रेष्ठ व मयंक मिश्रा द्वितीय एवं संस्कृति तथा आकाश तीसरे स्थान पर रहे. प्रत्युष नंदन के मंच संचालन में शुरू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह ने वाद-विवाद प्रतियोगिता पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
मौके पर राकेश कुमार झा,नीरज कुमार दास, ललित नारायण दास, दीपक आनंद सहित सभी शिक्षक मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य फिरोज आलम ने प्रति योगी बच्चों को उत्तरोतर विकास की शुभकामना देकर प्रोत्साहित किया.
बच्चों को िकया गया प्रोत्साहित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement