मधुबनी : एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात हरलाखी के गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. मुखिया के साथ तीन अन्य लोगों को भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं एक कार में शराब के नशे में धुत व्यक्ति को सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
शराब के नशे में मुखिया सहित चार गिरफ्तार
मधुबनी : एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात हरलाखी के गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. मुखिया के साथ तीन अन्य लोगों को भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं एक कार में शराब के नशे में धुत व्यक्ति […]
उत्पाद सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के पिपरौन बस स्टैंड के पास सोमवार की रात सड़क किनारे खड़ी एक कार की जांच की गयी. इस दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति, जिसकी पहचान राजीव राय के रूप में हुई, नशे की हालत में था. कार की जांच करने पर उसमें दो बोतल देसी, नेपाली दो लीटर शराब, तीन बोतल स्ट्रांग बियर व दो 750 एमएल की रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब पायी गयी. शराब के साथ पकड़े गये कार में बैठे
शराब के नशे
व्यक्ति को छुड़ाने के लिए गंगौर पंचायत के मुखिया बगल के एक कटघरा से उठकर उक्त स्थल पर पहुंचे व राजीव राय को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. मुखिया शिवचंद्र मिश्र अपने एक साथी राजकुमार राम के साथ नशे की हालत में थे. उनकी स्थिति को देखकर गश्ती दल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं पिपरौन बस स्टैंड पर नशे की हालत संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद गश्ती दल में उपनिरीक्षक शिवेंद्र कुमार, मनीष कुमार सक्सेना एवं प्रमोद मंडल के साथ लैप व होमगार्ड के जवान व एसएसबी के जवान शामिल थे.
कार से सात बोतल शराब बरामद
हरलाखी में एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement