Advertisement
विभिन्न मांगों को ले भूख हड़ताल पर बैठे लोग
घोघरडीहा : प्रखंड प्रशासन के उदासीन रवैये सहित अन्य बारह सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश दलित व महादलित फोरम के स्थानीय प्रखंड इकाई द्वारा फोरम के प्रदेश अध्यक्ष सह मुखिया बुद्धप्रकाश के नेतृत्व में काफी संख्या में दलित महिला एवं पुरुषों नें शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन भूख […]
घोघरडीहा : प्रखंड प्रशासन के उदासीन रवैये सहित अन्य बारह सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश दलित व महादलित फोरम के स्थानीय प्रखंड इकाई द्वारा फोरम के प्रदेश अध्यक्ष सह मुखिया बुद्धप्रकाश के नेतृत्व में काफी संख्या में दलित महिला एवं पुरुषों नें शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये . जिससे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा .
भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की मांगों में इंदिरा आवास योजना का द्वितीय किस्त शीघ्र भुगतान करने, पीड़ित परिवारों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि अविलंब भुगतान करने, कन्या विवाह राशि भुगतान करने, वंचित गरीबों के बीच अंत्योदय सहित राशन कार्ड उपलब्ध कराने, पिरोजगढ़ पंचायत के पंचायत सेवक रामनारायण राय का स्थानांतरण रद्द करने जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, विसनपुर पंचायत के दलित एवं महादलितों को सरकार से प्राप्त भूमि पर दखल दिहानी दिलाने, विसनपुर पंचायत के खोपा गांव में सरकारी तालाब को बंदोबस्त कराने एवं प्रखंड के सभी मुखियों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कराने सहित बारह सूत्री मांगें शामिल हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में मुखिया बुद्धप्रकाश, अबदुल रहीम, रीझन मल्लीक, शिवशंकर मंडल, रमण जी, रामरतन राम, मो़ सलामत,भवनाथ मिश्र, जगरनाथ यादव, खुश मोहम्मद,मैतुन खातून, जैतून खातून, सकुरा खातून, चन्द्रकला देवी, मुस्तफा अंसारी, जीवधी देवी, विदेश्वर पासवान,जहीरा खातून, मो़ खलील, रूकसाना खातून, सहनाज बेगम, कमरूद्धिन, सोहरा खातून, तनवीर आलम,सफीक अंसारी, खुशबू निशा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement