35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशिभूषण सिंह बने अध्यक्ष

बेनीपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित डा एनसी कॉलेज परिसर में प्रखंड जदयू अध्यक्ष के चुनाव के लिये जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में एवं पर्यवेक्षक डा. शिवकुमार यादव की देख रेख में हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के लिये नामांकन का प्रस्ताव रखे जाने का आग्रह करते हुए पर्यवेक्षक श्री यादव […]

बेनीपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित डा एनसी कॉलेज परिसर में प्रखंड जदयू अध्यक्ष के चुनाव के लिये जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में एवं पर्यवेक्षक डा. शिवकुमार यादव की देख रेख में हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के लिये नामांकन का प्रस्ताव रखे जाने का आग्रह करते हुए पर्यवेक्षक श्री यादव ने निष्पक्षता पूर्वक प्रखंड अध्यक्ष का चयन किये जाने की अपील की.
बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के नाम का प्रस्ताव पुनः नये प्रखंड अध्यक्ष के लिये रखा. प्रस्ताव रखे जाने के बाद श्री सिंह के पूर्व कार्यकाल की समीक्षा की गयी और घंटों तक हुई गहमागहमी के बाद अंततः उपस्थित सभी डेलिगेट व पंचायत अध्यक्षों ने उक्त प्रस्ताव के आलोक में अपनी सहमति प्रदान कर दी. सहमति प्रदान करने के साथ ही श्री सिंह एक बार फिर बेनीपट्टी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये.
मौके पर डा अमरनाथ झा, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, संजीव कुमार झा मुन्ना, कमलेश झा, राम संजीवन यादव, प्रेमशंकर राय, कन्हैया चौधरी, राजेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र साह, रवींद्र चौधरी, देवचंद्र मिश्र, भरोसी झा, रामहित यादव, देवकुमार राय, सरोज झा, सुभाष ठाकुर सबूरी राम, रामगुलाम सहनी, योगेंद्र राय, कार्तिक कुमार, कालिशचंद्र झा कन्हैया, भोगेंद्र मंडल व संतोष चौधरी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें