28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे किमी की सड़क, तीन जगह जर्जर, चलना दूभर

मधुबनी : जिला मुख्यालय के महाराजगंज से कदम चौक जाने वाली एक सड़क पर तीन- तीन समस्या है. महज आधा किलोमीटर की दूरी में तीन जगह पर इस कदर सड़क बदहाल है कि रात की बात कौन कहे दिन में भी चलने में परेशानी होती है. कहीं सड़क पर गड्ढा व जलजमाव है तो कहीं […]

मधुबनी : जिला मुख्यालय के महाराजगंज से कदम चौक जाने वाली एक सड़क पर तीन- तीन समस्या है. महज आधा किलोमीटर की दूरी में तीन जगह पर इस कदर सड़क बदहाल है कि रात की बात कौन कहे दिन में भी चलने में परेशानी होती है. कहीं सड़क पर गड्ढा व जलजमाव है तो कहीं सड़क बीच से ही पूरी तरह टूट गयी है. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है. मालूम हो इस सड़क मार्ग से हर दिन सैकड़ो वाहन गुजरते हैं और कई विद्यालय भी इस सड़क मार्ग में आते है.

शीघ्र होगा निर्माण
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि इसे योजना में
शामिल कर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.
सालों भर भरा रहता है पानी
महाराजगंज के समीप महारानी पेट्रोल पंप के समीप करीब बीस फुट में सड़क पूरी तरह टूट गयी है. सालों भर इस स्पॉट पर पानी भरा रहता है. यदि अंजान लोग इस सड़क से गुजर जायें तो पानी में गिरना तय है. यह समस्या आज से नहीं है. सालों से सड़क जर्जर है. पेट्रोल पंप रहने के कारण हर दिन सैकड़ो वाहन इस जगह से गुजरती है. सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी होती है.
100 में 20 फुट सड़क जर्जर
इस टूटे सड़क से महज 100 फुट के बाद ही करीब 20 फुट में फिर सड़क टूटी मिलेगी. जहां से लोग आ जा नहीं सकते हैं. मजबूरी में लोग सड़क को छोड़ कर बगल से किसी प्रकार पैदल गुजरते हैं. जिसमें जिला के अधिकारी एवं स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी आते हैं. मगर आज तक इस सड़क पर किसी अिधकारी ने नहीं ध्यान दिया. यह सड़क लोगों के लिए परेशानी बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें