28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर सजती हैें सब्जी की दुकानें

मधुबनी : जिला मुख्यालय में इन दिनों सड़क पर दुकानें लगने लगी है. बीच सड़क पर इस प्रकार दुकान लगा दिया जाता है कि हर दिन घंटो जाम लग जाती है. यह किसी एक जगह की बात नहीं. शहर मुख्यालय के चार चार जगहों पर ये दुकानें सुबह सुबह सज जाती है. लोग हरी सब्जी […]

मधुबनी : जिला मुख्यालय में इन दिनों सड़क पर दुकानें लगने लगी है. बीच सड़क पर इस प्रकार दुकान लगा दिया जाता है कि हर दिन घंटो जाम लग जाती है. यह किसी एक जगह की बात नहीं. शहर मुख्यालय के चार चार जगहों पर ये दुकानें सुबह सुबह सज जाती है. लोग हरी सब्जी की चाह में खतरे की अनदेखी कर रहे हैं. प्रशासन मौन है. जिस कारण कब भयानक हादसा हो जाये कहा नहीं जा सकता है.

सड़क के बीचोबीच दुकान
शहर में सड़क के बीचों बीच सुबह सुबह सज जाती है. लोग मॉर्निग वाक के लिये निकलते हैं तो ताजी ताजी हरी सब्जी भी खरीदते हैं. दिन व दिन सब्जी बेचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. करीब दो से तीन माह पहले जहां सब्जी का दुकान सड़क किनारे लगती थी. अब दर्जनों की संख्या में सब्जी विक्रेता रहते हैं. जगह की कमी, लिहाजा बीच सड़क पर ही दुकानें सज जाती है.
खतरे की आशंका
बीच सड़क पर सब्जी की दुकान लगा दिये जाने से खतरे की आशंका बढ़ गयी है. मुख्य बाजार व सड़क रहने के कारण हर मिनट बड़ी वाहन के साथ साथ छोटी वाहन व पैदल यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में यदि किसी चालक से थोड़ी सी भी असावधानी हुई तो भयानक हादसा हो सकती है. सब्जी विक्रेता इस तरह से दुकान लगा देते हैं कि कई जगह आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है. शंकर चौक के समीप सड़क की चौड़ाई करीब 15 फुट है. दोनों ओर करीब पांच फुट से सात फुट में सब्जी का टोकरी रख दिया जाता है. बचे हुए जगह में ही बड़े बस व अन्य वाहन आते जाते है. एक साथ यदि दो तरफ से दो वाहन आ जायें तो फिर घंटों जाम लग जाती है.
प्रशासन मौन
शहर की समस्या के निदान की दिशा में प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है. सड़क पर दुकान लगा देने से वसूली करने वालों की पौ बारह है. गिलेशन बाजार सहित अन्य जगहों पर सब्जी विक्रेताओं से राशि उठायी जाती है.इस कारण जाम भी लगता है.
जल्द होगी पहल
इस दिशा में जिला प्रशासन से सहयोग लेकर जल्द ही पहल की जायेगी.
जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी
सब्जी बाजार के चलते लगता है जाम
यहां लगती दुकान
शंकर चौक
स्टेशन चौक
गिलेशन बाजार
कोतवाली चौक
स्टेशन के समीप सड़क पर लगी सब्जी की दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें