खुटौना : खुटौना बाजार स्थित भारत गैस के उमा इण्टर प्राइजेज के कार्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बीपीएल परिवारों की 50 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन एक गैस भरा सिलिंडर , रेगूलेटर, पाइप तथा चूल्हा वितरण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि गरीब परिवारों को जलावन तथा गोइठा के धुएं से मुक्त कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत अभी लगभग दो करोड़ गृहिणियों को गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि एक वक्त खाना बनाने में जलावन से निकले धुएं से पांच सौ सिगरेटों के धुएं के बराबर हानि होती है. जिसके कारण महिलाओं में टीबी तथा दमा आदि रोग का फैलाव ज्यादा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे निजात दिलाने के लिए देश में जो कदम उठाया है ,उसकी दुनिया भर में तारीफ हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गरीब हितकारी तीन योजनाओं जनधन योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का जिक्र किया .
कहा कि मामूली प्रीमियम जमा करने पर एक या दो लाख के बीमा का लाभ गरीबों को मिल जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री फसल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के हित में इस प्रकार के कार्य जो पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पिछले साठ वर्ष में नहीं किया वह मोदी सरकार ने महज दो साल में करके दिखा दिया। उमा गैस इंटर प्राइजेज के वितरक सत्येन्द्र सिंह ने सांसद तथा अन्य आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को पूर्णत: सफल बनाने के लिए भारत गैस और उमा इंटर प्राइजेज संकल्पित है. इस अवसर पर प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, जिला उपाध्यक्ष जिबछ भिंडवार, विजयशंकर प्रसाद, रामअशीष यादव, नसीम अहमद, लक्ष्मण कामत, योगेन्द्र यादव, रूपनारायण यादव, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, विवेकानन्द मांझी, कुलदेव यादव, महेन्द्र महतो तथा हरि प्रसाद नायक आदि लोग मौजूद थे.