19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन के समर्थन में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

मधुबनी : गांधी चौक से चौवन्नी पट्टी सड़क निर्माण का मामला गहराता जा रहा है. इस सड़क निर्माण को लेकर समाजसेवी के द्वारा सप्ता भालसरी चौक पर किया जा रहा अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. अनशन के समर्थन में अब लोग सड़‍क पर उतरने लगे हैं. गुरुवार को सैकड़ो की संख्या मे […]

मधुबनी : गांधी चौक से चौवन्नी पट्टी सड़क निर्माण का मामला गहराता जा रहा है. इस सड़क निर्माण को लेकर समाजसेवी के द्वारा सप्ता भालसरी चौक पर किया जा रहा अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा.

अनशन के समर्थन में अब लोग सड़‍क पर उतरने लगे हैं. गुरुवार को सैकड़ो की संख्या मे छात्र व नागरिक सड़क पर उतरे और व्यापक तौर पर जुलूस प्रदर्शन निकाला. वहीं लोगों ने शुक्रवार से आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन सड़क बंद करने का ऐलान कर दिया है.
सड़क पर उतरे लोग
समाजसेवी राजा ठाकुर व पप्पू यादव के समर्थन में अब आम लोग आने लगे हैं. गुरुवार को अनशन के तीसरे दिन गांधी चौक, चौवन्नीपट्टी के आम लोगों के साथ साथ आस पास के हॉस्टल के छात्र आ गये हैं . ये लोग अनशन स्थल से बैनर पोस्टर के साथ व्यापक तौर पर जुलूस निकाला. जुलूस शंकर चौक तक गया.
इस बीच आंदोलनकारी नप प्रशासन, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की. शंकर चौक पर जुलूस एक सभा की शक्ल में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नप प्रशासन संवेदनशील होती तो कब का इस सड़क का निर्माण कर दी गयी होती. पर नप प्रशासन व जिला प्रशासन को जनता की परेशानी से तो कोई सरोकार ही नहीं है. जनप्रतिनिधि भी केवल वोट लेने तक ही गांव मुहल्लों में आते हैं. चुनाव जीतने के बाद जनता के सुख दुख से इन्हें कोई सरोकार नहीं रहता है. यही कारण है कि आज लोगों को अनशन करना पड़ रहा है तो सड़क पर जुलूस निकालनी पड़ रही है.
अनिश्चितकालीन सड़क जाम की चेतावनी
अनशन के समर्थन में अनिश्चितकालीन सड़क जाम हो सकती है. आम लोगों ने अनशन स्थल पर बताया है कि यदि प्रशासन गुरुवार की देर रात तक सड़क निर्माण का ठोस आश्वासन या पहल नहीं करती है तो
शुक्रवार से अनिश्चितकालीन सड़क जाम किया जायेगा.
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने निकाला जुलूस, सड़क जाम का एलान
55606 इंदिरा आवास अधूरे 5000 पर हो चुकी है कार्रवाई
कार्रवाई. इंदिरा आवास योजना की जांच को टीम का गठन
राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
िजन लाभुकों को राशि नहीं मिली है उनको िमलेगी राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें