21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण जन्मोत्सव आज, तैयारी पूरी

प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार मधुबनी : द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव गुरुवार की मध्य रात्रि होगा. अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाद्र कृष्ण पक्ष चंद्रोदय अष्टमी के उपरांत भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा. हालांकि कई जगह कल भी मनाया जायेगा. कृष्ण जन्मोत्सव पूजा को लेकर शहर सहित सुदूर […]

प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

मधुबनी : द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव गुरुवार की मध्य रात्रि होगा. अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाद्र कृष्ण पक्ष चंद्रोदय अष्टमी के उपरांत भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा. हालांकि कई जगह कल भी मनाया जायेगा. कृष्ण जन्मोत्सव पूजा को लेकर शहर सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा भवन एवं पूजा पंडालों में मूर्तिकार भगवान कृष्ण, राधा, आदि देवी-देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है. समय की कमी को देखते हुए कुशल मूर्तिकार के नेतृत्व कई कारीगर मूर्ति के रंग रोगन व सजावट में लगे हैं. मूर्तिकार एवं कारीगर इस कार्य को संपादित करने में पिछले एक पखवारे से दिन-राज का भेद मिटाकर लगे हुए है.
यहां होती है कृष्ण की पूजा
शहर के मीणा बाजार, ग्रियेशन बाजार, चभच्चा मोड़, गौशाला चौक, बड़ा बाजार, कोतवाली चौक से पूरब दोमंठा महादेव स्थान, राम चौक, रहिका, भदूली, बेनीपट्टी चैतन्य कुटी, धकजरी, थाना मोड़, बेहटा हाट, बेतौना, काली स्थान, सलेमपुर, साहरघाट, विसनपुर, बासुकी, बिहारी, मधवापुर, दुर्गापट्टी, बैंगरा, उत्तरा, सुजातपुर, बासोपट्टी, उमगांव सहित सैकड़ों गांवों एवं बाजार के चौक चौराहों पर कृष्णाष्टमी पूजा की जाती है.
सजने लगे पूजा पंडाल
जहां राधा-कृष्ण का मंदिर है. वहां मंदिरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई एवं सजावट युद्ध स्तर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा की जा रही है. लेकिन जहां यह पूजनोत्सव पूजा भवन एवं पंडालों में की जाती है. वहां संबंधित पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. भगवान कृष्ण के दर्शन, पूजन व आशीष वचन लेने वाले पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो इसके लिए पूजा समितियों द्वारा स्वयं सेवी दल अलग से बनाये गये है.
कार्यक्रम का आयोजन
श्रद्धालु दर्शकों के मनोरंजन व भगवान में लीन रहने के लिए पूजा समिति द्वारा कीर्तन, भजन, रास-लीला, भगवती जागरण, श्रीमद भागवत कथा, प्रवचन, आरकेस्ट्रा, नाच-गाने, धार्मिक फिल्म आदि की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें