दोनों गुट के करीब आधा दर्जन लोग घायल, मामला दर्ज
Advertisement
भूमि विवाद में एक की मौत
दोनों गुट के करीब आधा दर्जन लोग घायल, मामला दर्ज खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में विगत शनिवार को भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों गुट के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें एक गुट के उतिमलाल यादव की मौत इलाज के दौरान हो […]
खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में विगत शनिवार को भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों गुट के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें एक गुट के उतिमलाल यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक भूतही बलान के पश्चिमी तटबंध से पूरब नदी के किनारे कुल 14 बीघा जमीन है. जिसमें दो लोगों का आधा आधा हिस्सा है. पर सोमवार को एक गुट ने पूरे जमीन पर कब्जा किये जाने के लिये हल चलाया जा रहा था. जिसका विरोध दूसरे गुट के लोगों ने किया.
इस बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई. जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. इसी मारपीट में एक गुट के गूनियां लाल यादव, राजलाल यादव, छड़ीलाल यादव तथा हरिहर देवी, उत्तिम लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे गुट का उमेश यादव व अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिये खुटौना पीएचसी में भरती किया गया. पर उत्तीमलाल यादव की स्थित को गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र देवेंद्र यादव द्वारा डीएमसीएच में दिये गये फर्द बयान के आधार पर लौकहा थना में कांड सं. 117/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी है.
मामले में पांच महिलाएं समेत कुल 13 व्यक्तियों को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement