बंदी के एलान के बावजूद एक दुकानदार ने खोल रखी थी दुकान
Advertisement
दुकान बंद नहीं करने पर प्रदर्शन
बंदी के एलान के बावजूद एक दुकानदार ने खोल रखी थी दुकान मधुबनी : रेडिमेड गारमेंटस एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को बंदी में एक दुकान को सहयोग नहीं करने को लेकर दुकान के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रवीण राउत ने बताया कि रेडिमेड व्यापारी रविवार को बंद कर निजी काम […]
मधुबनी : रेडिमेड गारमेंटस एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को बंदी में एक दुकान को सहयोग नहीं करने को लेकर दुकान के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रवीण राउत ने बताया कि रेडिमेड व्यापारी रविवार को बंद कर निजी काम के अलावा शहर में प्रदूषण की कमी को लेकर बंदी रखा. श्री राउत ने कहा कि मधुबनी मुख्यालय में कुल 257 रेडिमेड का दुकान है. प्रतिदिन लगभग 5000 ग्राहक समान खरीद करने आते हैं.
अगर एक दिन बंदी होगा तो शहर में प्रदूषण कम होगी. क्योंकि शहर में गाड़ियों का परिचालन कम होगा जिससे ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर असर पड़ेगा. श्री राउत ने कहा कि संघ के फैसला को यहां पर एक दुकान नहीं मान रहा है जो गलत है. एसोसिएशन के सदस्य शैलेंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि संघ जिले के लोगों के लिए आपात कोष भी बनाया है कोष के द्वारा रेडिमेड व्यापारी सहित अन्य लोगों के साथ अगर कोई घटना होती है तो उसे तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेगी. साथ ही ब्लड बैंक में प्रत्येक माह नि:शुल्क ब्लड देकर आम जनता को फायदा पहुंचे इसके लिए खून भी दान देगी. संघ के सदस्य दीपक कुमार झा ने कहा कि रेडिमेड व्यापारी संघ आने वाले समय में शहर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलायेगी. प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के सदस्य शशिनाथ झा, भोला दयाल कारक, सोहन सर्राफ, मनमीत सिंह, सुरेश कुमार, अशोक राय सहित सभी रेडिमेड व्यापारियों ने रविवार बंदी में दुकान खोलने का विरोध किया.
व्यवसायियों ने जताया आक्रोश
रोषपूर्ण प्रदर्शन करते रेडिमेड कारोबारी.
छापेमारी में शराब बनाने की मशीन बरामद
राजनगर के दो गांवों में की गयी छापेमारी
नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement