अंधराठाढी : स्थानीय टीपीसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने की. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो की पहली बैठक जोरदार और उत्साहपूर्ण रही. स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया और क्षेत्र की समस्याओ को लेकर अधिकारियों की जमकर खीचाई की. सदन की शुरुआत एक दूसरे के परिचय से शुरू हुआ. सदस्यों ने एक दृसरे को अपना परिचय देकर अधिकारियो का भी परिचय प्राप्त किया. विभिन्न कार्यसमिति बनाने के लिए प्रमुख को अधिकृत किया गया.
चर्चा करते हुए पंसस देवचंद्र कामत ,मुखिया प्रो गीतानाथ झा ,महेंद्र यादव पंसस महेंद्र मिश्र और विष्णुदेव यादव ने फसल क्षति मुआवजा डीजल अनुदान बीज आदि अनेक मुद्दों पर प्रखंड कृषि अधिकारी से जबाब माँगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान के जववा से अधिकांश सदस्य असंतुष्ट नजर आये. खासकर कृषि सलाहकार की भूमिका को लेकर सदस्यों में काफी रोष था. स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्य काफी आक्रोशित हो गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पी एस झा का मनमानी की आलोचना की. जिला पार्षद शुभंकर झा , पंसस निशा कुमारी ने जगह जगह स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अफसरशाही और निष्क्रियता की बात पर जोरदार बहस की. जिप सदस्य शुभंर झा ने अतिरिक्त प्राथमिक सवास्थ्य केन्द्र गंगद्वार को पुनर्जिवित करने की मांग सदन से की. मैलाम पीएचसी में प्राइवेट स्कूल चलने की शिकायत सदस्यों ने की.