राजनगर/मधुबनी : थाना क्षेत्र सुगौना रजोखर पोखर के पासवान टोल में मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय कुमार व अवर निरीक्षक विद्या भूषन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में अवैध देसी शराब निर्माण को लेकर अजीत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं कई देसी शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. छापेमारी के क्रम में रंजीत पासवान के घर से करीब दो लीटर देसी शराब बरामदगी की गई है.
हालांकि इस दौरान छापेमारी को पहुंचे पुलिस को स्थानीय महिला के विरोध का सामना भी करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस गांव में पहुंची, स्थानीय इंदल पासवान और अजित पासवान के उकसावे में आकर गांव की करीब दो दर्जन महिलाओं ने थाना पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान महिलाओं ने रंजीत नामक एक आरोपित को पुलिस के पकड़ से छुड़ा लिया. थाना पुलिस ने बताया है कि
थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की उक्त गांव में देसी शराब का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है. छापेमारी को पहुंचे पुलिस पर इंदल पासवान और अजीत पासवान के उकसावे में आकर स्थानीय महिलाओं ने हमला कर दिया. आत्म सुरक्षा में आये पुलिस बल से महिलाओं ने आरोपित रंजीत पासवान को छुरा ले गई. बाद में और अतिरिक्त बल के आने के बाद छापेमारी में अजीत पासवान को पकड़कर जेल भेज दिया गया. वहीं मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि सुगौना में देसी शराब निर्माण को लेकर शिकायत मिलती रही है. पर कारवाई करने पर वहां के महिलाओं को आगे कर छापेमारी में व्यवधान डाला जाता है.