मधेपुर : प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में मंगलवार की रात हुई सर्पदंश की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. सर्पदंश की एक घटना कोसी दियारा बाढ प्रभावित बकुआ गांव में हुई. इस गांव के मो. रज्जाक 45 बर्ष को रात में सोये अवस्था में बिषैले सर्प ने […]
मधेपुर : प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में मंगलवार की रात हुई सर्पदंश की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. सर्पदंश की एक घटना कोसी दियारा बाढ प्रभावित बकुआ गांव में हुई. इस गांव के मो. रज्जाक 45 बर्ष को रात में सोये अवस्था में बिषैले सर्प ने काट लिया.
उनके परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए नाव के सहारे मधेपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जा
रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस मौत की पुष्टि बकुआ पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने की है. वहीं दूसरी घटना में परवलपुर गांव में भी सर्पदंश से ओपी साहु की 16 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी की मौत हो जाने की खबर है. हालांकि परवलपुर गांव फिलहाल बाढ़ प्रभावित नहीं है.
युवती की मौत
लदनियां : डुमरियाही गांव में सर्पदंश से एक युवती पुनीता कुमारी की मौत हो गई. सुरैत यादव की अविवाहित पुत्री अठारह वर्ष की थी. मंगलवार की शाम इसे किसी जहरीले सांप ने काटा. इलाज के लिए खुटौना ले जाने के क्रम में इसकी मौत हो गई.
बाढ़ प्रभावित बकुआ गांव की घटना