मधवापुर (मधुबनी) : धौंस नदी की तेज धारा से अब कटाव तेज हो गया है. हर दिन भयानक रूप से कटाव हो रहा है. कारण बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत स्थित धौंस नदी के किनारे बसा ब्रह्मपुरी गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है. इस गांव के लोग अब रतजगा करने को विवश हैं. पंद्रह सौ की आबादी वाला यह गांव धौस और यमुनी नदी के संगम तट पर स्थित है. जिसकी धारा की दिशा गांव की ओर ही है. जो गांव को अपने गर्भ में लेने को आतुर दिखती जान पड़ती है.
वर्तमान में यह नदी गांव से सटे तटबंध में तेज गति से कटाव कर रही है. जिसको लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है. पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ राजू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में वे अंचलाधिकारी को सूचित कर चुके हैं. पर अभी तक कटाव को रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. उन्होंने बताया की कटाव अगर इसी तरह होता रहा तो नदी की धारा मूल जगह को छोड़ दूसरी तरफ मुड़ सकती है. नदियों के किनारे से होकर बिजली की सप्लाई की गयी है जो अब कटाव का निशाना बन सकती है.
उधर कटाव को देखते हुए तटबंध के किनारे बसी आबादी सुरक्षित स्थानों की खोज में लग गयी है. अगर समय रहते कटाव रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और नदी इसी तरह कटाव करती रही तो गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.