आक्रोश. रात से ही बनने लगी थी आंदोलन की रूपरेखा
Advertisement
दो घंटे तक ठप रहा आवागमन, प्रदर्शन
आक्रोश. रात से ही बनने लगी थी आंदोलन की रूपरेखा मधुबनी : पंडौल के स्वर्ण व्यवसायी अशोक ठाकुर के हत्या के विरोध में लाश के साथ पंडौल बीहनगर के ग्रामीणों के साथ साथ स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा शनिवार के दिन में किये गये प्रदर्शन से शहर में दो घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप हो […]
मधुबनी : पंडौल के स्वर्ण व्यवसायी अशोक ठाकुर के हत्या के विरोध में लाश के साथ पंडौल बीहनगर के ग्रामीणों के साथ साथ स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा शनिवार के दिन में किये गये प्रदर्शन से शहर में दो घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर ने किया. इधर बस स्टैंड से खुलने वाली बसों के चालक को जैसे ही सड़क जाम की सूचना मिली स्टैड में ही बसों को रोक दिया. जिससे यात्रियों को भी दिक्कतें आयी. आक्रोशित लोगो ने इस प्रकार सड़क जाम कर दिया था कि पैदल चलना भी असंभव हो गया था.
शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जैसे ही लाश परिजन को सौंपा, लोग लाश को लेकर समाहरणालय की ओर बढ़ने लगे. हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान भी साथ साथ थे. पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
बाद में लोग समाहरणालय के समक्ष मधुबनी दरभंगा मुख्य सड़क पर लाश को रख कर सड़क को बुरी तरह से जाम कर दिया. लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन के लापरवाही के कारण पंडौल में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गयी है. इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी संघ के नगर अध्यक्ष मोहन प्रसाद, जिला सचिव अरविंद प्रसाद, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement