झंझारपुर : भाकपा माले के झंझारपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के राम चौक स्थित रेलवे गुमटी के समीप लौकहा जा रही ट्रेन को तीन घंटे तक रोके रखा. टॉपर घोटाले मामले को लेकर की गयी रेल चक्का जाम को पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कराया जा सका. झंझारपुर थाना पुलिस के द्वारा रेल चक्का जाम करने वाले कार्यकताओं को गिरफतार कर लिया गया. हालांकि कुछ ही देर बाद सभी माले कार्यकताओं को छोड़ दिया गया. नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के नेता सह पूर्व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बिजय दास,
लक्ष्मण राय, सुभाष चंद्र प्रसाद, श्रीचन पासवान, गंगा राय, जुगेश्वर मंडल आदि की मांग थी कि शिक्षा विभाग में हुए टॉपर घोटाले में उंच्च स्तरीय राजनितिक समिति संरक्षण की न्यायिक जांच किया जाय. शिक्षा माफियाओं एवं इसमें संलिप्त अधिकारियों की संपति जप्त करने, वित्त रहित शिक्षा निति को वापस करने, सभी वित्त रहित स्कूलों व कॉलेजों का सरकारीकरण करने, मुचकुंद देव आयोग की शिफारिश को लागू करने, दलित कमजोर वर्ग के छात्रवृतियों में की गयी भारी कटौती को वपास करने आदि प्रमुख मांग इन रेल चक्का जाम करने वालों को शामिल थी.