मधुबनी/खुटौना : -43 के शिवाजीनगर मार्केट में दुकान चलाने वास्ते मकान दिलाने के नाम पर कथित रुप से 20 लाख रुपया लेकर भागे खुटौना थाना क्षेत्र के बाघाकुशमार वार्ड-3 शेख टोली निवासी नासिर अली राईन को रविवार की सुबह मुंबई पुलिस की टीम ने खुटौना पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि 13 जून 15 को नासिर अली राइन ने मुंबई के शिवाजीनगर वासी गणेश जोशी से दुकान चलाने के लिये एक कमरा उपलब्ध कराने वास्ते 20 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया था
जो अब तक फरार था. इस संबंध में शिवाजीनगर इलाका मुंबई के गणेश जोशी नाम के कारोबारी ने वहां की कोर्ट में सीआर नं0-437/15 के तहत नासिर अली राइन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर शिवाजीनगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया तथा शिवाजीनगर थाना की पुलिस ने नासिर अली राइन के मुंबई स्थित हर संभावित पता ठिकाने पर तलाशने की कोशिश की किन्तु वह वहां नहीं मिला
और तब बाघाकुशमार स्थित उसके घर का पता लगाकर शनिवार को खुटौना थाना पहुंच मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर आरएस सावन, हवलदार शिरोरकर तथा कान्सटेबल श्रीपोरे ने मामले के आरोपित नासिर अली राइन को कुशमार शेख टोली से रविवार सुबह गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राइन के घर से रुपए की बरामदगी नहीं हुई. मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी राईन को झंझारपुर सिविल कोर्ट न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जायेगा.