Advertisement
अष्टधातु से निर्मित चार देवताओं की प्रतिमा चोरी
राजनगर : थाना क्षेत्र के मंगरौनी दक्षिणी पंचायत के झारीटोल में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक निजी मंदिर से अष्टधातु से निर्मित चार देवी देवताओं की मूर्ति चोरी कर ली है. मूर्ति राम,सीता, लक्ष्मण व हनुमान के थे. इस बाबत आवेदक विजय चंद्र ठाकुर ने थाना में एक आवेदन देकर मामले की शिकायत […]
राजनगर : थाना क्षेत्र के मंगरौनी दक्षिणी पंचायत के झारीटोल में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक निजी मंदिर से अष्टधातु से निर्मित चार देवी देवताओं की मूर्ति चोरी कर ली है. मूर्ति राम,सीता, लक्ष्मण व हनुमान के थे. इस बाबत आवेदक विजय चंद्र ठाकुर ने थाना में एक आवेदन देकर मामले की शिकायत की है.
आवेदक विजय चंद्र ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा कि झारीटोल स्थित उनके निजी मंदिर में वे शाम में आरती कर मंदिर को ताला लगा कर बंद कर घर गये. सुबह जब वे मंदिर में पूजा करने आये हैं तो मंदिर का ताला लगा था. पर मंदिर से चारों मूर्ति गायब थी. श्री ठाकुर ने बताया है कि मूर्ति करीब 7 सौ साल पुरानी बतायी जा रही है. यह कई पीढी से उनके मंदिर में है.
जिसका गांव के लोग भी पूजा किया करते थे. प्रत्येक मूर्ति की वजन करीब 30 से 35 किलोग्राम का होने का अनुमान है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. जिस प्रकार से चोरी की गयी है. उससे यह आशंका जतायी जा रही है कि चोर द्वारा मंदिर के दरवाजे की नकली चाभी बना कर ताला खोला गया और मूर्ति की चोरी कर ली गयी है.
इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार, विद्याभूषण सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लिया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. साथ ही घटना स्थल पर जाकर चोरी हुए मूर्तियों की जानकारी प्राप्त किया गया है. आगे की कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement