28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले आॅफिस देखा, िफर की पटरियों की जांच

दौरा. मधुबनी पहुंचे रेलवे संरक्षा आयुक्त मधुबनी : रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कोलकाता प्रमोद कुमार आचार्य ने गुरुवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लगे ट्रेन परिचालन मशीन के संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेशन के सहायक अधीक्षक को कई निर्देश दिये. वहीं रेलवे संरक्षा आयुक्त श्री आचार्य ने 13 […]

दौरा. मधुबनी पहुंचे रेलवे संरक्षा आयुक्त

मधुबनी : रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कोलकाता प्रमोद कुमार आचार्य ने गुरुवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लगे ट्रेन परिचालन मशीन के संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेशन के सहायक अधीक्षक को कई निर्देश दिये. वहीं रेलवे संरक्षा आयुक्त श्री आचार्य ने 13 नंबर मानव रहित गुमटी पर जाकर वहां चिक रेल गैपिंग की जांच की.
साथ ही प्वाईंट क्रासिंग की भी जांच उन्होनें की.
प्वाइंट क्रासिंग जांच के क्रम में रेलवे ट्रैक के एक टेढे हो चुके नट वोल्ट को ठीक कराने का निर्देश दिया. सीआरएस श्री आचार्य ने जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रेगुलर निरीक्षण कार्य का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन के बाद पटरी का निरीक्षण आवश्यक है.
उन्होंने निर्देश दिया है कि हर एक ट्रेन के गुजरने के बाद पटरियों की जांच करें ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी पटरियों में ना रहें. कहा यह यात्रियों के सुरक्षा का सवाल है. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक में थोड़ी बहुत कमियां हैं. जिनमें सुधार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
सीआरएस के कारण 30 मिनट परिचालन में विलंब
रेल संरक्षा आयुक्त कोलकाता के कारण सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेन 30 मिनट विलंब से मधुबनी स्टेशन से रवाना हुआ. सुबह 7 बजकर 25 मिनट में गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में सैलून से रेल सुरक्षा आयुक्त कोलकाता से मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर एसएसएस के दास, वाणिज्य अधीक्षण सत्तो पासवान, सिनियर डीईएन वन सुमन भारती सहित अन्य रेलवे के अधिकारी उन्हें रिसिव करने सैलून के बाहर इंतजार कर रहे थे.
अधिकारी बुके लेकर सीआरएस के उतरने का इंतजार करते रहे. पर सीआरएस श्री आचार्य की फ्रेश होने की बात उनके साथ आये उनके सहायक कहते रहे. इधर रेलवे स्टेशन पर गंगासागर एक्सप्रेस के परिचालन कराने को लेकर स्टेशन अधीक्षक मंडल कार्यालय को फोन करते रहे. 7 बजकर 55 मिनट पर रेल सुरक्षा आयुक्त के सहयोगी ने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि ट्रेन को खोलने के लिए साहब ने कहा है वे पहले जयनगर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. मधुबनी स्टेशन जयनगर से आन रोड आयेंगे. रेलवे स्टेशन पर अधिकारी इंतजार ही करते रहे साहब जयनगर के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें