बेनीपट्टी के बेतौना पंचायत की घटना
Advertisement
हारी मुखिया के समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला
बेनीपट्टी के बेतौना पंचायत की घटना बेनीपट्टी (मधुबनी) : मतगणना में कथित धांधली बरतने व पुनर्मतगणना की मांग को लेकर बेतौना पंचायत के हारी मुखिया प्रत्याशी जानकी देवी के समर्थकों ने बुधवार को मलहा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. बाद में जाम छुड़ाने गयी पुलिस अधिकारियों पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया […]
बेनीपट्टी (मधुबनी) : मतगणना में कथित धांधली बरतने व पुनर्मतगणना की मांग को लेकर बेतौना पंचायत के हारी मुखिया प्रत्याशी जानकी देवी के समर्थकों ने बुधवार को मलहा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. बाद में जाम छुड़ाने गयी पुलिस अधिकारियों पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया और रोड़ेबाजी की. इसमें एसडीओ राजेश परिमल व एसडीपीओ निर्मला कुमारी को हल्की चोट लगी. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बेतौना पंचायत की मतगणना में लीला देवी को मौखिक तौर पर 27 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया. बाद में प्रतिद्वंद्वी जानकी देवी ने प्रशासन से मौखिक रूप से पुनर्मतगणना करने की मांग की. बीडीओ ने लिखित रूप में आवेदन देने को कहा, लेकिन जानकी देवी ने आवेदन नहीं दिया. बाद में प्रशासन ने लीला देवी को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया.
इसके बाद बुधवार को जानकी देवी के समर्थकों ने मलहा मोड़ के पास बेनीपट्टी-मधवापुर सड़क को जाम कर दिया. जाम हटाने गये पुलिस के जवानों को लोगों ने डीएसपी व एसडीओ को बुलाने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ राजेश परिमल व डीएसपी निर्मला कुमारी मौके पर पहुंचे. इन लोगों पर
हारी मुखिया के
ने री-काउंटिंग अब कोर्ट के आदेश पर होने की बात कह जाम समाप्त करने को कहा. इस पर लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सैकड़ों लोग एक साथ पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे.
रोड़ेबाजी में एसडीओ व
एसडीपीओ को लगी हल्की
चोट, कई जवान घायल
प्रशासन से री-काउंटिंग की
मांग कर रहे थे समर्थक
समर्थकों ने बेनीपट्टी-मधवापुर सड़क को किया जाम
कोर्ट के आदेश के बाद री-काउंटिंग की बात पर
भड़के समर्थक
पुलिस अधिकारियों
को खदेड़ा
आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को काफी दूर तक खदेड़ा. हमले में डीएसपी निर्मला कुमारी व एसडीओ राजेश परिमल को हल्की चोटें आयी. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में एएसपी अजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. इस बाबत एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मामला शांत हो गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement