जयनगर : प्रखंड के 15 पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना जमा दो उच्च विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है. मतगणना के लिए दो कमरों में कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केन्द्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 01 (रजौली पंचायत) से सुनीता देवी विजयी रही, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 02 (रजौली पंचायत) से प्रेमचन्द्र झा, पंसस क्षेत्र संख्या 03 (देवधा मध्य) से बिल्टी देवी और पंसस क्षेत्र संख्या 04 (देवधा उत्तरी) से बिल्टी देवी विजयी रही.
मतगणना केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौली पंचायत से मुखिया पद पर सरोज देवी और सरपंच पद पर रीता देवी, देवधा मध्य से मुखिया पद पर मो. असलम और सरपंच पर सफीउर रहमान तथा देवधा उत्तरी से मुखिया पद पर योगेन्द्र पूर्वे और सरपंच पद पर सुजीत साह विजयी रहे. मतगणना केन्द्र पर मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए आरडी सुधीर कुमार, प्रेक्षक डीटीओ मधुबनी, बीडीओ खजौली, डीसीएलआर फूलपरास, मो. जमाल, विश्वनाथ झा अपना योगदान दे रहे हैं. समाचार प्रेषण के समय मतगणना का कार्य जारी था.