चुनाव. नाव के सहारे बूथ पर पहुंचेंगे मतदान कर्मी
Advertisement
नौवें चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर
चुनाव. नाव के सहारे बूथ पर पहुंचेंगे मतदान कर्मी झंझारपुर : मधेपुर प्रखंड में 26 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम गया. विगत एक माह से प्रत्याशी द्वारा प्रचार शोर से निजात मिल गयी है. वहीं 26 मई को सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट का प्रयोग करेंगे. […]
झंझारपुर : मधेपुर प्रखंड में 26 मई को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम गया. विगत एक माह से प्रत्याशी द्वारा प्रचार शोर से निजात मिल गयी है. वहीं 26 मई को सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट का प्रयोग करेंगे. हालांकि कोसी दियारा क्षेत्र की वजह से प्रशासन को मतदान कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इस क्षेत्र में जगह जगह कोसी नदी के नहर बन जाने के कारण क्षेत्र में हर समय क्षेत्र जलजमाव से पटा रहता है.
मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी नाव से ही बूथों पर जा सकते है. हालांकि प्रशासन निष्पक्ष व निर्भीक मतदान के लिए कमर कसी हुई है. मंगलवार देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार व डीएसपी मो. फर्गोद्दीन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीओ ने बताया कि मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों की टीम हर बूथ पर निगरानी करेगी. साथ ही कमला, कोसी एवं भुतही बलान नदी के 12 घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को लगा दिया गया है. जिससे मतदान कर्मी पर मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके.
बताया कि कोसी दियरा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में पैंथर पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. जिसका कार्य मतदान में विशेष निगरानी करना है. बतादें कि मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव, बकुआ, भरगामा, बसरपटी में ग्रामीणों ने चचरी पुल का निर्माण कराया गया. जिस वजह से मतदान कर्मी जाने में दिक्कत नहीं होगी. वहीं मेनाही, भवानीपुर, परियाही, बगेवा, गोबरगढ़ा, बकुआ, राधिकापुर, जोगिया, भरगामा, सुदरी आदि गांवों के बूथों पर जाने के लिए मतदान कर्मियों को नाव का सहारा ही एक मात्र विकल्प है.
कोसी दियारा में पैंथर पुलिस की तैनाती
326 बूथ पर होगा मतदान
मधेपुर प्रखंड के 26 पंचायत में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं पंच के मतदान के लिए 319 बूथ एवं 7 सहायक बूथ बनाये गये हैं. तीन जिला पार्षद क्षेत्र का इस प्रखंड में जिला पार्षद पद के लिए 24 उम्मीदवार ने उम्मीदवारी पेश की है. वहीं, 26 मुखिया पद के लिए 285 उम्मीदवार ने दावा पेश किया है.
इसी प्रकार सरपंच पद के लिए 138 उम्मीदवार मैदान में में डटे हुए हैं. पंचायत समिति के पद के लिए 217 ने ताक ठोक रखी है. वहीं वार्ड सदस्य पद पर 811 एवं वार्ड पंच पर 359 ने दवा ठोका हुआ है. इन सभी पदो के लिए एक लाख 61 हजार 459 मतदाता को वोट करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement