मधुबनीः 10 सूत्री मांगों को लेकर रामपट्टी मंडल कारा में बंदियों का अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है. अनशनकारी बंदियों के समर्थन में कई अन्य बंदी भी आ गये हैं. सूत्रों के अनुसार ये अनशन कारी बंदी अपनी मांग के पूरा नहीं होने व जिला प्रशासन द्वारा आकर उचित आश्वासन नहीं देने की स्थिति में बुधवार से कोर्ट का बहिष्कार भी कर सकते हैं. इधर पूर्व में अनशन पर बैठे बंदियों ने मांग पूरा नहीं होने तक जेल में अनशन पर बने रहने का एलान कर दिया है. जेल प्रशासन के खिलाफ बंदियों को अब आंदोलन का तेवर अपना लिया है.
सूत्रों का कहना है कि अनशन पर बैठे बंदियों से अब तक ना तो जेल प्रशासन ने कोई वार्ता की है और ना ही समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन ने भी बंदियों से वार्ता की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंदियों ने जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को कथित तौर पर घटिया खाना देने समसामयिक मैनुअल के अनुसार दवा, कपड़ा व अन्य सामान नहीं उपलब्ध कराये जाने व कैदियों के साथ जेल प्रशासन अधिकार द्वारा र्दुव्यवहार करने की बात कही है. हालांकि इस आरोपों को जेल प्रशासन नकार दिया है.
जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने बताया है कि विगत दिनों जेल में हुई छापेमारी से कैदी बौखलाये हुए हैं. कैदी अलग चूल्हा जलाने तथा अन्य सुविधा युक्त सामान की मांग करते हैं. जिसे जेल मैनुअल के अनुसार पूरा नहीं किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि यदि मंगलवार तक जिला प्रशासन सकारात्मक वार्ता नहीं करती है तो कैदी कोर्ट का बहिष्कार कर सकते है. इस बाबत जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कैदियों की मांग गलत है.
अनशन को लेकर जेल अधीक्षक से जानकारी ली जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि इन्होंने कैदियों की मांग को नाजायज बताते हुए कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को अलग से खाना बनाने, मोबाइल का उपयोग करने की इजाजत नहीं है.