मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के सातवें चरण के चुनाव में खुटौना व लदनियां प्रखंड के 33 पंचायतों के लिए बुधवार को मतदान होगा. दोनों प्रखंड में 225769 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान कार्य को संपन्न कराने के लिए खुटौना एवं लदनियां प्रखंड से चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये हैं. वहीं जिला पुलिस केंद्र से सुरक्षा बल मतदान केंद्र के लिए मंगलवार को रवाना हुए. लदनियां प्रखंड के 15 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या
105986 हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 55996 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 49986 हैं. खुटौना प्रखंड 129833 मतदाता हैं इनमें पुरुष मतदाता 67834 एवं महिला मतदाता 61996 हैं. लदनियां प्रखंड के 15 पंचायतों में 127 भवनों में 214 मतदान केंद्र हैं इनमें 213 वार्ड में चुनाव होना हैं. वहीं खुटौना के 18 पंचायतों में 163 भवनों पर 260 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 257 वार्ड में चुनाव होना है.
आज होने वाले मतदान में जिला परिषद के 49 पंचायत समिति सदस्य के 279, मुखिया पद के 352, सरपंच पद के 192, ग्राम पंचायत सदस्य के 1155 एवं ग्राम कचहरी पंच के 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.