मधुबनी : जिले में तंबाकू अधिनियम 2003 के प्रावधानों के अनुपालन के लिए छापेमारी शुरू हो गई है. 31 मई को जिला को धूम्रपान रहित बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य पर कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है.
जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा. निशांत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज, एसडीपीओ सदर कुमार इंद्र प्रकाश ने बुधवार को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी कर जूर्माना लगाया. रेलवे स्टेशन पर तंबाकू अधिनियम के तहत निर्धारित बोर्ड नहीं लगाने के कारण स्टेशन अधिक से कोटपा के तहत जूर्माना लगाया गया.
यूनाईटेड बैँक ऑफ इंडि, सीबीआई, कोटक, महेंद्र महिंद्रा बैंक सहित कई दुकानों में नियम उल्लघंन के मामले में जूर्माना वसूला गया. स्टेशन चौक, गंगासागर चौक पर कई दुकानों पर छापेमारी कर गुटखा को जब्त किया गया.