19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को बचाने का लोगों ने लिया संकल्प

मधुबनी : मिथिला की सांस्कृतिक काफी समृद्ध रही है. इसका इतिहास भी स्वणिर्म रहा है. पूरे विश्व में इस प्रकार की सांस्कृतिक विरासत और कहीं नहीं है. पर अब हमारे मिथिलांचल में भी पाश्चात्य सभ्यता आने लगी है. जो हमारे स्वर्णिम इतिहास और गौरवमयी सांस्कृतिक धरोहर को ठेस पहुचा सकती है. ऐसे में आवश्यकता आ […]

मधुबनी : मिथिला की सांस्कृतिक काफी समृद्ध रही है. इसका इतिहास भी स्वणिर्म रहा है. पूरे विश्व में इस प्रकार की सांस्कृतिक विरासत और कहीं नहीं है. पर अब हमारे मिथिलांचल में भी पाश्चात्य सभ्यता आने लगी है. जो हमारे स्वर्णिम इतिहास और गौरवमयी सांस्कृतिक धरोहर को ठेस पहुचा सकती है.

ऐसे में आवश्यकता आ गयी है कि हम इस धरोहर को सहेजें. यह किसी आदमी के बस की बात नहीं है. इसके लिये पूरे समाज को एक साथ आगे आना जरूरी है. इसकी गौरवाशाली सांस्कृतिक परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें आगे आना होगा. ये बातें मिथिला लोक फाउंडेशन के चेयरमेन व अंग्रेजी के विद्वान डाॅ बीरबल झा ने कही. रविवार को नगर परिषद के विवाह भवन में मिथिला लोक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पाग बचाउ अभियान में डाॅ झा ने कहा कि मिथिला की पहचान पाग है. 14 वीं शताब्दी के इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां लोगों में सिर ढकने की परंपरा थी.

यहां के लोग वृक्ष के पत्ते से अपना सिर ढकते थे. जैसे जैसे मानव विकसित होता गया. पत्ता का स्थान कपड़ा ने ले लिया. यहां पुरानी धोती से अनेकों रंग में रंगकर पाग बनायी जाने लगी. जो अब तक कायम है. उन्होंने कहा कि अगर यहां पाग सम्मान का प्रतीक है तो यह सम्मान यहां के प्रत्येक लोगों के लिए होना चाहिए. इससे जात-पात उंच नीच तथा अमीर गरीब का भेदभाव दूर होगा. साथ ही समतामूलक समाज की स्थापना होगी.

भगवती गीत से शुरुआत
इससे पहले कार्यक्रम की शुभारंभ आगत अतिथियों पूर्व विधायक विनोद नारायण झा, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, राम लखन राम रमण, विधायक राम प्रीत पासवान ने कवि कोकिल विद्यापति के तैल चित्र पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर हुआ. मैथिली लोक गायिका प्रीति मिश्रा के गाये गोसाउनि गीत जय जय भैरव… से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आगत अतिथियों तथा यहां उपस्थित सभी लोगों को पाग देकर सम्मानित किया गया.
बाद में शहर में पाग मार्च निकाला गया. कार्यक्रम मौके पर ऋषिदेव सिंह, डा. इंद्र मोहन झा, नर्मदेश्वर मिश्र हेम जी, श्रवण पूर्वे, मृत्युंजय झा, मनीष चंद्र टैगोर, सजल झा, विवेकानंद झा सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में देर रात तक मैथिली लोक संध्या कार्यक्रम में लोगों ने लोक गीत का आनंद लिया. मिथिला के प्रसिद्ध गायक विकास झा व प्रीति मिश्रा के गाये पारंपरिक गीतों पर श्रोता झूमते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें