पंचायत चुनाव . चौथे चरण में 44 पंचायतों में होगा मतदान
Advertisement
आज थम जायेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार
पंचायत चुनाव . चौथे चरण में 44 पंचायतों में होगा मतदान मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन के तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का चुनाव 6 मई को होगा. चौथे चरण में कलुआही व बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायतों का चुनाव होना है. कलुआही प्रखंड के पंचायतों के 142 भवनों पर 160 […]
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन के तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का चुनाव 6 मई को होगा. चौथे चरण में कलुआही व बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायतों का चुनाव होना है. कलुआही प्रखंड के पंचायतों के 142 भवनों पर 160 मतदान केंद्र बनाये गये है.
यहां कुल 461 वार्डों की संख्या है. दोनों ही प्रखंडों में जिला परिषद के 48, पंचायत समिति सदस्य के पद पर 416, मुखिया के पद के लिए 495, सरपंच पद के लिए 239, ग्राम पंचायत सदस्य के 1468 एवं ग्राम कचहरी पंच के 818 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चुनाव प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा.
इसके बाद प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. चतुर्थ चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. तृतीय चरण के चुनाव में रहिका प्रखंड के तीन मतदान केंद्र भवन पर प्रत्याशी के समर्थक द्वारा किये गये हो हल्ला को लेकर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नगर थाना,
सकरी थाना में तीन अलग अलग प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध प्रशासन कठोर कदम उठायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement