मधुबनी : संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सतत विकास लक्ष्य योजना को लेकर बिहार सेवा समिति एवं हाईफर इंटरनेशनल नई दिल्ली के तत्वावधान में जिले के बिस्फी प्रखंड के रघौली तीसी नरसाम उतरी एवं दक्षिणी तथा जगबन पूर्वी एवं पश्चमी पंचायतों में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.
BREAKING NEWS
ग्रामीण महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
मधुबनी : संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सतत विकास लक्ष्य योजना को लेकर बिहार सेवा समिति एवं हाईफर इंटरनेशनल नई दिल्ली के तत्वावधान में जिले के बिस्फी प्रखंड के रघौली तीसी नरसाम उतरी एवं दक्षिणी तथा जगबन पूर्वी एवं पश्चमी पंचायतों में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से […]
राजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूह, प्रबंधन प्रशिक्षण, उन्नत पशु , प्रबंधन सहित कई प्रकार के प्रशिक्षण दिया. बिहार सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 3 अप्रैल से 11 अप्रैल इसके बाद 20 अप्रैल से 16 मई 16 तक चार दिवसीय दिया जायेगा. आधार शिला प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को उपहार देना, जिम्मेदारी निभाना और देखभाल करना है. हाइपर इंटरनेशनल के कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने संबोधित किया. बिहार सेवा समिति के सचिव श्री कुमार ने महिलाओं के आर्थिक समाजिक विकास पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement