22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का मामला निकला झूठा

पंडौल : जिस व्यक्ति के मौत का मामला सकरी थाना में दो साल पहले दर्ज किया गया था वह व्यक्ति जीवित निकला. बात का खुलासा मौत के मामले की पुलिस जांच में ही हुई है. मामला राजनगर थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव निवासी मो. हारून के पुत्र नसरूल से जुड़ा है. नसरूल के भाई […]

पंडौल : जिस व्यक्ति के मौत का मामला सकरी थाना में दो साल पहले दर्ज किया गया था वह व्यक्ति जीवित निकला. बात का खुलासा मौत के मामले की पुलिस जांच में ही हुई है. मामला राजनगर थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव निवासी मो. हारून के पुत्र नसरूल से जुड़ा है. नसरूल के भाई ने ही अपने भाई की कथित तौर पर नसरूल के हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जब पुलिस इस हत्या की तहकीकात मेें जुटी तो नसरूल जिंदा मिला.
भाग गया था मुंबई
सकरी थाना क्षेत्र निवासी नवी हसन की पुत्री मरजीना खातून उर्फ मुमताज का विवाह राजनगर थाना के रामपट्टी के गौस नगर निवासी मो हारून के पुत्र नसरुल से वर्ष 2003 में हुई थी. जिसके बाद मरजीना घरेलू झगड़ा के कारण दो बच्चों के साथ अपने मायका सागरपुर में ही रहने लगी .
नसरुल के अनुसार वह जब कभी ससुराल जाता था तो पत्नी व उसके रिश्तेदारों से आये दिन झगड़ा व मार पीट होता था . इस कारण से उसने ससुराल आना जाना छोड़ दिया बिना किसी को बताये तंग हो घर छोड़ कर मुंबई भाग गया.
इधर नसरूल की पत्नी ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज का मामला दर्ज कर दिया था. तो दूसरी ओर नसरुल के भाई मो मुमताज ने 31 अक्तूबर 14 को न्यायालय में अपने भाई नसरुल की हत्या का शक पत्नी मरजीना व उसके मायके वालों पर लगा दिया. सकरी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नसरुल की हत्या में आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया.
सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार झा व एएसआई शहनवाज खान ने उक्त हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ किया. पुलिस जांच में सबसे पहले मरजीना के बाबत जानकारी हासिल की गयी. तो उसके मुंबई में होने की बात सामने आयी. पुलिस ने जब मरजीना के पीछे मुखबिर लगाया तो इस बात का खुलासा हुआ कि जिस नसरूल के हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है वह जिंदा है और अपनी पत्नी मरजीना के संपर्क में है.
फिर तो पुलिस अधीक्षक के आदेश से सकरी थाना के एएसआई शहनवाज खान व गिरधारी दफेदार के साथ बीते शनिवार को मुंबई जा पहुंची. जंहा से नसरुल को लेकर शुक्रवार को पुलिस सकरी पहुंची है. नसरुल ने बताया की मैं अपने ससुराल वाले व पत्नी से तंग हो कर बिना किसी को सूचना दिये वह घर छोड़ दिया था. उसने पुलिस को बताया की मेरे हत्या का मामला दर्ज किये जाने के संबंध में मुझे कुछ पता नहीं था . पुलिस ने बताया कि लड़की की ओर से हुए कार्रवाई के बचाव में हत्या का झूठा मामला दवाब बनाने के लिए लड़का पक्ष की ओर से किया गया था. उक्त युवक को शनिवार को न्यायालय में 164 के बयान के लिये प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें