19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी. अपनों को तलाश रहे थे परिजन, हर ओर मची थी अफरातफरी

पल भर में जल गये आशियाने भीषण अगलगी की घटना में 300 घर जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में एक करोड़ से उपर की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी है. मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के डारह गांव में शनिवार की दोपहर भीषण अग्निकांड हुई. इस अग्किांड में 200 से ज्यादा परिवारों के घर […]

पल भर में जल गये आशियाने

भीषण अगलगी की घटना में 300 घर जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में एक करोड़ से उपर की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी है.
मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के डारह गांव में शनिवार की दोपहर भीषण अग्निकांड हुई. इस अग्किांड में 200 से ज्यादा परिवारों के घर सहित एक करोड़ की परिसंपति जलकर राख हो गई. दोपहर लगभग 12:30 बजे इस गांव में आग लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मची रही. आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाने को लेकर खेत खलिहानो में शरण ले रखे थे. अफरा तफरी के माहौल में कोई अपने परिवार के सदस्यों की तलाश कर रहे थे.
तो कोई अपने घर का समान लेकर भाग रहे थे. गैस सिलेंडर के फटने की आवाज व बिजली तार के जलने के कारण लोग इतना सहमें हुए थे कि उसके ईद गिर्द लोग नही जाना चाहते थे. आग के लपटो के आगे लोग धू धू कर जल रहे घरो को दूर से ही देख रहे थे. दो घटे बाद आग की लपटे कम होने के बाद लोग अपने घरो को निहार रहे थे. सब कुछ जल जाने से बदहवास नसरीन,कमरुन निशा सहित कई महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल था.
मो मुनिस,मो जसीम,का हाल तो और बुरा था.इन लोगों का कहना था कि घर में एक तिनका भी नही बचा. अब बाल बच्चो को खिलाएगे क्या. अग्निकांड से पीडि़त सभी परिवारों की स्थित कमोवेश यही थी. देखने वालो का भी दिल दहल रहा था. कई महिलाऐ छाती पीट पीट कर रो रही थी. यही हाल भीठ भगवानपुर पंचायत के नंदनवन मुसहरी बस्ती में अग्निकांड से हुआ. इस बस्ती में भी तीन दर्जन परिवारो का लाखों की परिसंपति जलकर राख हो गयी.
इस अग्निकांड लक्ष्मी सदाय,दशरथ सदाय, तिलाई सदाय सहित सभी परिवारों के घर में रखा अनाज,कपड़ा,बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया.इधर भगता गांव में भी सात परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस गांव में भी लाखों की परिसंपति जलने का अनुमान है. झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार, डीसीएलआर उमेश कुमार भारती,बीडीओ मिथिलेश प्रसाद,सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव,मधेपुर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती,भेजा थानाध्यक्ष रंगबहादुर सिंह सहित अन्य कर्मी अग्नि पीडि़त गांवो में क्षति के आकलन मे जुटे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें