मधुबनीः लौकही प्रखंड के झहुरी पैक्स अध्यक्ष राम कुमार साह के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दिया है, हालांकि डीसीओ संतोष कुमार द्वारा बीसीओ सुरेंद्र मिश्र को 48 घंटे पहले दिये गये निर्देश के बावजूद प्राथमिकी नहीं दर्ज किया जा सका है. जो विभागीय अनियमितता की पुष्टि करता है. डीसीओ ने प्राप्त निर्देश में सहायक निबंधक सहयोग समिति झंझारपुर की जांच रिपोर्ट का उल्लेख किया है. जिसमें बताया गया है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा एक ही तिथि 1 अगस्त 12 को प्रबंध कारिणी सदस्यों को दो नोटिस निर्गत किया गया है.
जिसमें एक नोटिस राम कुमार साह एवं दूसरे नोटिस में उनके स्थान पर मो. जूनाब का नाम प्रबंध कारिणी के सदस्य के रूप में दर्शाया गया है. जो फर्जीवाड़े को इंगित करता है यह जां रिपोर्ट भी 21 दिसंबर 13 को ही सौंपा गया. लेकिन इतने दिनों तक मामले को दबा कर रखा गया. मालूम हो कि झहुरी पैक्स में लाखों के गबन को लेकर डीवाइएफआई के कार्यकर्ता छह दिनों से समाहरणालय के सामने अनशन पर बैठे है. इनका आरोप है कि कथित तौर पर धान अधिप्राप्ति कर भूसे को जला कर राशि गटक ली गयी. राइस मिल एवं अन्य योजनाओं में यहां लाखों का बंदरबांट किया गया. कार्यकर्ता राजेश मिश्र ने बताया कि लगातार शिकायत मिलती रही जिसे अनदेखी की जाती रही है.