31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टहेड के लिए मेरा चयन सपने के साकार होने जैसा है

मधुबनीः ‘प्रभात खबर’ ने मेरी प्रतिभा को पहचाना और सराहा. यह मेरे लिये नववर्ष का तोहफा है. मेरे सपने के सच होने जैसा है. मुङो अपनी पेंटिंग के चयनित होने का भरोसा तो था, लेकिन यह उम्मीद कतई नहीं थी कि इसका चयन नववर्ष के पहले ही दिन के लिये किया जायेगा. ये बातें ‘प्रभात […]

मधुबनीः ‘प्रभात खबर’ ने मेरी प्रतिभा को पहचाना और सराहा. यह मेरे लिये नववर्ष का तोहफा है. मेरे सपने के सच होने जैसा है. मुङो अपनी पेंटिंग के चयनित होने का भरोसा तो था, लेकिन यह उम्मीद कतई नहीं थी कि इसका चयन नववर्ष के पहले ही दिन के लिये किया जायेगा.

ये बातें ‘प्रभात खबर’ की ओर से मास्टहेड तैयार करने के लिए प्रदेश के 18 वर्ष तक के युवाओं को मिले मौके की प्रथम भाग्यशाली रही मधुबनी की रत्न प्रिया ने कहीं. इस उपलब्धि पर उसकी आंखों में खुशी की चमक साफ दिख रही थी. ऐसा लग रहा था, मानों सारे जहां की खुशियां उसके दामन में समा गयी हो. ‘प्रभात खबर’ को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि उसे बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक था.

पत्र-पत्रिकाओं में छपने वाली तसवीरों को देख कर उसे पेंटिंग बनाना अच्छा लगता था. लेकिन आठवीं कक्षा में अध्ययन के दौरान मिथिला पेंटिंग के कलात्मक पहलू से रूबरू होने का अवसर मिला. इसके बाद तो बस मिथिला पेंटिंग सीखने की धुन सवार हो गयी. माता-पिता से रजामंदी मिलने के बाद तो जैसे पंख लग गया. इस दौरान मिथिला पेंटिंग की जानकार मोनालीसा झा के सान्निध्य में रह कर पेंटिंग की हुनर सीखी. वह कहती है कि अब तो खेलकूद में भी मन नहीं लगता है. जी चाहता है, बस मिथिला पेंटिंग ही बनाती रहूं. मिथिला पेंटिंग ही मेरे लिये मेरा जीवन बन चुका है. दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी रत्न प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता मनोज कुमार महतो और गृहिणी मां सरिता देवी को देती हैं.

फिलहाल, वह मधुबनी स्थित जेएमडीपीएल महिला कॉलेज से वर्ष 2014 में बारहवीं साइंस से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाली है. वह कहती हैं कि उसका सपना आइआइटी करने का है, लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ रही है. निराश हूं, पर हौसला डिगा नहीं है. मौका मिला तो मैं अपना कैरियर मिथिला पेंटिंग में ही बनाऊंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें